हरियाणा सरकार ने पेंशन राशि को बढाकर 20 हजार किया, इन लोगों को मिलेगा लाभ
![Haryana Pension Scheme](https://nflspice.com/static/c1e/client/122375/uploaded/85c508b56b9fec0ff02193b667e7c9a4.jpg)
Haryana Pension Scheme Update - हरियाणा सरकार की और से प्रदेश के निवासियों को एक बड़ा तोहफा नए साल पर दिया है जिसके चलते फैसले से काफी लोग खुश नजर आ रहे है। आपको बता दें की कल हरियाणा सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था और उसमे पेंशन को बढ़ाने के एलान किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की हिंदी आंदोलन-1957 के अपनी मातृभाषा के लिए सत्याग्रह करने वालों की पेंशन योजना को लेकर इस बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है और इनकी पेंशन की राशि को बढ़ाया गया है। बीजेपी की पार्टी की तरफ से चुनावों के अपने संकलप पत्र में भी इसको लेकर ये बात कही गई थी की अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम पेंशन की राशि में बढ़ौतरी करेंगे।
पेंशन बढाकर 20 हजार की
सोमवार को होने वाली इस मंत्रिमंडल की बैठक में इसको मंजूरी दे दी गई है। सरकार के इस नए संसोधन के बाद पहले जहां 15 हजार रूपए पेंशन मिलती थी उसको अब बढाकर 20 हजार कर दिया गया है। इसके अलावा इस पेंशन योजना में जो पहले से नियम लागु थे वे सभी नियम वैसे ही सरकार ने बरक़रार रखे है।
बुजुर्ग पेंशन में भी होगी बढ़ौतरी
हरियाणा म बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन को लेकर भी चर्चा जोरों पर है और प्रदेश में अभी बुजुर्गों को जो पेंशन दी जा रही है उसको बढाकर 5 हजार महीना करनी पर भी विचार चल रहा है। आपको बता दें की इसको लेकर भी सरकार ने कई बार प्रयास किया है की बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन 5 हजार कम से कम होनी चाहिए ताकि बुजुर्गों को इस महंगाई के समय में अपने खर्चों को पूरा करने में कोई दिक्कत ना आने पाए।
अभी कितनी मिलती है बुजुर्गों को पेंशन
हरियाणा सरकार की तरफ से अपने प्रदेश के सभी बुजुर्गों को मौजूदा समय में हर महीने 3 हजार पेंशन का लाभ मिलता है जो की हरियाणा सरकार ने इसे 2750 से बढाकर 1 अप्रैल 2024 को 3 हजार किया था। आपको बता दें की हरियाणा में बीजेपी की सरकार में प्रदेश में बुजुर्गों की पेंशन में भरी बढ़ौतरी देखने को मिली है और उम्मीद है की जल्द ही सरकार की तरफ से इसको बढाकर 5 हजार किया जायेगा।