हरियाणा पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, आईपीएस सौरभ सिंह बने सीआईडी एडीजीपी
हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा के पुलिस विभाग में आह बड़ा बदलाव कर दिया है - देखिये पूरी खबर की कौन कहां का बन गया चीफ -
Dec 22, 2024, 22:50 IST
| NFL Spice News - Haryana : हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के पुलिस डिपार्टमेंट में काफी बड़ा फेरबदल आज कर दिया है और इस फेरबदल में आईपीएस सौरभ सिंह को सीआईडी का एडीजीपी बनाया गया है. इसके साथ ही आईपीएस अलोक मित्तल को एंटी क्रप्शन ब्यूरों का एडीजीपी बनाया गया है. सरकार की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है और इसका आर्डर सर्कुलेट भी किया जा चुका है.
आपको बता दें की हरियाणा सकरार के गृह विभाग की तरफ से पुलिस विभाग में आज ये काफी बड़े बदलव किये है. अब हरियाणा के एंटी क्रप्शन ब्यूरो के नए एडीजीपी सुनीत मित्तल बनाये गए है. सरकार की तरफ से इन आईपीएस अधिकारीयों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है और सरकार से इनको बहुत उम्मीद है.