यह राज्य देगा अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण, लोन और मिलेगी ढेर सारी सुविधायें
अग्निवीर' योजना 16 जून 2022 को शुरू की गई थी l इस योजना के तहत जवानों को 4 साल के लिए भर्ती किया जाता है l वही इस योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों को अग्निवीर भी कहा जाता है l मगर इस योजना की शुरुआत से ही कई राज्य सरकारे अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का वादा करती रही हैं लेकिन, सभी राज्यों के मुकाबले हरियाणा ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने अग्निवीरों को सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण देने की नीति लागू कर दी है l इसके अलावा सरकार ने और भी बहुत सी सुविधाएं दी हैं l आईए जानते क्या है यह पूरी खबर:-
अग्निवीरों को अब मिलेगा आरक्षण
जानकारी के मुताबिक अग्निवीर एक ऐसी योजना है जिसमें 4 साल तक जवानों को भर्ती किया जाता है और उसके बाद उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से स्वरोजगार के लिए पैसे दिए जाते हैं l मगर इस भर्ती के तहत कई राज्य सरकारो ने अग्निवीरों को आरक्षण देने की बात तो कहीं मगर लागू नहीं किया। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने हरियाणा अग्निवीर पॉलिसी 2024 लागू करते हुए इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है l
जिसके तहत अब हरियाणा के अग्निवीर जवानों को सरकारी नौकरी में 10% और (Group c ) में 5% का आरक्षण दिया जाएगा। वही इस खबर की पुष्टि प्रदेश के सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह ने की है l इस खास खबर को बताते हुए उन्होने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है, जिसने अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान किया है l वही इसी के साथ ही अग्निवीरों का पहला बैच जुलाई 2026 में सेवानिवृत्त होगा,जिसके लिए राज्य सरकार ने अग्निवीरों को सुरक्षा कवच दिया है l
मिलेगा रोजगार खुलेंगे नए अवसर
त्रों के मुताबिक,पहले बैच के अग्निवीरों को भर्ती में उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी l इसके अलावा (CET)परीक्षा में भी छूट प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही अग्निवीर जवानों को स्वरोजगार के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन भी राज्य सरकार के द्वारा मुहैया कराया जायेगा l
बात करें,हरियाणा अग्निवीर नीति 2024 के अनुसार, अग्निवीरों को कई नौकरियों में आरक्षण दिया जायेगा l जैसे :- पुलिस, खनन गार्ड, जेल वार्डन और एसपीओ पदों पर भर्ती में 10 फीसदी (Horizontal )आरक्षण दिया जाएगा l ग्रुप सी की सीधी भर्ती में भी 5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा, इस लोन के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे l
प्राइवेट सेक्टर में भी मिलेगी प्राथमिकता
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से की जाने वाली भर्तियों में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देगी।ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योकि जो उद्योग अग्निवीरों को 30 हजार रुपये महीने से अधिक मासिक वेतन पर नौकरियां देंगे, उन उद्योगों को सरकार 60 हजार रुपये वार्षिक सब्सिडी भी देगी l इसके अलावा जो अग्निवीर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर सेवा देंगे,उन्हें भी गन लाइसेंस देने में सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी l
वही इस नियम के लागू होते ही हरियाणा सरकार सभी सरकारी विभाग में एक (Dedicated ) यूनिट बनाने की तैयारी में हैं l जिसका उद्देश्य यह होगा कि अग्निवीरों जवानों को किस विभाग व यूनिट में समायोजित किया जा सकता है l अपनी चार साल की सेवा पूरी कर चुके अग्निवीरों की योग्यताओं का आंकलन सबसे पहले इस यूनिट के द्वारा किया जायेगा l