Rewari News - रेवाड़ी में काम पर निकले व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Nov 10, 2023, 21:05 IST
|
हरियाणा, रेवाड़ी - रेवाड़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। रेवाड़ी के गावं गिंदोखर में एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक गावं का ही रहने वाला था और उसकी पहचान मामन के रूप में हुई है। मृतक पास के ही गावं कालुवास में एक सैंटरिंग स्टोर पर काम करता था और सुबह अपने काम पर जाने के लिए घर से निकला था। अमर उजाला में छपी एक खबर के अनुसार सुबह के करीब पौने आठ बजे के समय मृतक मामन अपने घर से निकलकर कालुवास सैंटरिंग स्टोर पर जा रहा था और रास्ते में उसको कुछ अज्ञात लोगों ने रोक लिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में मामन की मृत्यु हो गई। पुलिस अभी मामले की छानबीन करने में जुटी है और अभी तक हमले के कारणों और हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। गावं के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामन पास के गावं कालुवास में एक सैंटरिंग स्टोर पर काम करता था और रोजाना की तरफ ही सुबह के समय अपने काम पर जाने के लिए घर से निकला था। मामन की उम्र 40 साल की थी और घर में तीन भाइयों में से सबसे छोटा था। घटना के बाद से पुरे इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया। अभी मामन की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और हमलावरों के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है। रेवाड़ी के सदर पुलिस की सीआईए की टीम एक मामले के पूरी पड़ताल में जुटी है और जैसे ही अपराधियों के बारे में जानकारी मिलेगी उन पर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस के द्वारा मैंने की हत्या के विषय में उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई।