महिला की सिर कटी लाश, पुलिस ने सुलझाई मर्डर की मिस्ट्री, आरोपी दामाद गिरफ्तार
Sonipat (Haryana) : हरियाणा के सोनीपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जब पुलिस को सोनीपत की ऑटो मार्किट के पास में ही झाड़ियों में एक महिला का सर कटा हुआ शव मिला. सूचना मिलने के बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी जाँच पड़ताल की गई. जांच में सामने आया की महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका दामाद ही था.
दामाद ने अपनी सास की हत्या करने के बाद में उसका सर और उंगलियों को काटकर अपनी पत्नी के पास में लेकर गया था और शव को ऑटो मार्किट के पास में ही झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ की जो आरोपी दामाद है वो बिहार का रहने वाला है और उसकी सास एक प्राइवेट हॉस्पिटल में साफ़ सफाई का काम करती थी.
सोनीपत के सेक्टर 27 के थाने में के SHO की तरफ से इसकी जांच पड़ताल की गई और मामले की गुत्थी को सुलझा दिया गया है. इस घटना के बाद से ही इलाके के लोग हैरान है कैसे कोई अपनी ही सास की गाला और उंगलियों को काट कर अपनी पत्नी के पास में भेज सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की बिहार के रहने वाले इस युवक का अपनी पत्नी के साथ रिस्ता ठीक नहीं चल रहा था और उसकी पत्नी किसी दूसरे पुरुष के सेहत में कहीं और रहती थी. आरोपी युवक इसका जिम्मेदार अपनी सास को मानता था और उसने उसकी हत्या करके उसके सर और उंगलियों को अपनी पत्नी के पास में भेज दिया था.
पुलिस की टीम की तरफ से अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज और जहां इसकी पत्नी रहती है वहां के सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के बाद में पाया की दोनों ही जगह पर आरोपी दामाद पाया गया है. हॉस्पिटल से अपनी सास को भी दामाद ही बाइक पर बैठकर लेकर आया था और उधर इसकी पत्नी के घर पर बैग में सिर को रखा था उस समय भी यही दामाद मौजूद दिखाई दे रहा था.
शक के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जहां पर आरोपी ने हत्या की बात को कबूला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसको कोर्ट में पेश करने के बाद में रिमांड पर लिया जायेगा.