HDFC Bank FD Scheme – आज के समय में HDFC Bank की तरफ से अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर तगड़ी ब्याज दरों के साथ में ग्राहकों को पैसा वापस किया जा रहा है। साधारण फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Normal FD Scheme) के अलावा अगर कोई भी सीनियर सिटीजन (Senior Citizen FD Scheme) इसमें निवेश करता है तो उसको बैंक 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। बैंक की तरफ से मौजूदा समय में 7 दिन की अवधी से लेकर के 10 साल की अवधी के लिए निवेश करने का मौका आप सभी को देता है और इन सभी में ब्याज दर भी अलग अलग दी जाती है।
HDFC Bank पहले भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD Scheme) में अधिक ब्याज दर देने के लिए जाना जाता है और ये भारत के एक सुप्रसिद्ध बैंक है जी पर देश के करोड़ों लोगों का भरोसा है। जिस प्रकार से सभी बैंकों में अपनी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में समय समय पर संसोधन किया जाता है उसी तरह से HDFC Bank में भी अपनी ब्याज दरों पर समय समय पर संसोधन किया जाता रहता है। इस समय जो ब्याज दर (Interest Rate) दी जा रही है वे काफी बेहतरीन है और निवेश करने पर मोटा पैसा हाथ में आता है।
HDFC Bank FD में कितना ब्याज मिलता है?
बैंक की तरफ से इस समय अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है देखिये आपको कौन सी एफडी में निवेश करने पर कितना ब्याज मिलने वाला है।
HFDC Normal FD Scheme
- 7 दिन से लेकर 14 दिन के लिए : 3 फीसदी
- 15 दिन से लेकर 29 दिन के लिए : 3 फीसदी
- 30 से 45 दिन के लिए : 3.50 फीसदी
- 90 दिन से 6 महीना : 4.50 फीसदी
- 6 महीना 1 दिन से 9 महीना : 5.75 फीसदी
- 9 महीना 1 दिन से 364 दिन : 6.00 फीसदी
- 1 साल से 15 महीना : 6.60 फीसदी
- 2 साल 11 महीना से 35 महीना : 7.15 फीसदी
- 3 साल एक दिन से 4 साल 7 महीना : 7.00 फीसदी
- 5 साल 1 दिन से 10 साल : 7.00 फीसदी
- 46 दिन से लेकर 89 दिन : 4.50 फीसदी
- 15 महीने से लेकर 18 महीने : 7.10 फीसदी
- 18 महीने से शुरू करके 21 महीने से कम : 7.25 फीसदी
- 2 साल 11 महीने 1 दिन से लेकर 3 साल से कम : 7.00 फीसदी
- 4 साल 7 महीने से 55 महीने : 7.20 फीसदी
HFDC Senior Citizen FD Scheme
- 7 दिन से लेकर 14 दिन के लिए : 3.50 फीसदी
- 15 दिन से लेकर 29 दिन के लिए : 3.50 फीसदी
- 30 से 45 दिन के लिए : 4.00 फीसदी
- 90 दिन से 6 महीना : 5.00 फीसदी
- 6 महीना 1 दिन से 9 महीना : 6.25 फीसदी
- 9 महीना 1 दिन से 364 दिन : 6.50 फीसदी
- 1 साल से 15 महीना : 7.10 फीसदी
- 2 साल 11 महीना से 35 महीना : 7.65 फीसदी
- 3 साल एक दिन से 4 साल 7 महीना : 7.50 फीसदी
- 5 साल 1 दिन से 10 साल : 7.75 फीसदी
- 46 दिन से लेकर 89 दिन : 5.00 फीसदी
- 15 महीने से लेकर 18 महीने : 7.60 फीसदी
- 18 महीने से शुरू करके 21 महीने से कम : 7.75 फीसदी
- 2 साल 11 महीने 1 दिन से लेकर 3 साल से कम : 7.50 फीसदी
- 4 साल 7 महीने से 55 महीने : 7.70 फीसदी
HDFC Bank FD में कैसे निवेश करते है
अगर आप HDFC बैंक की तरफ से चलाई जा रही एफडी स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए बैंक में जाना होगा। इसके अलावा आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपने अकाउंट से लॉगिन करें और फिर एफडी वाले सेक्शन में जाकर निवेश कर सकते है। बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये भी आप फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD Scheme) में निवेश कर सकते है।
2 लाख के निवेश पर कैसे मिलेगा ज्यादा पैसा
आपको बता दें की आपको अपने 2 लाख रूपए को निवेश करके अगर अधिक लाभ कमाई करना है तो आपको इसके लिए अपने पैसे को 10 साल की अवधी के लिए निवेश करना होगा। इस निवेश पर आपको बैंक की तरफ से काफी अधिक ब्याज दिया जाता है। अगर आप सीनियर सिटीजन है और 10 साल के लिए निवेश कर देते है तो आपको बैंक की तरफ से 7.75 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाने वाला है। इस ब्याज दर से गणना (Interest Rate Calculation) करने के बाद में बैंक की तरफ से 2 लाख रूपए पर सीधे सीधे ₹2,30,913 केवल ब्याज से देता है। बाकि आपके द्वारा निवेश की गई राशि भी आपको वापस कर दी जाती है।