स्टील के गिलास में शराब क्यों नहीं पीनी चाहिए? देखिये इसके नुकसान और आपकी सेहत पर इसका असर
मतलब कहीं से भी ये फिट नहीं बैठती और आपके सेहत के लिए भी ये सही नहीं है। शराब को पीने के लिए जो कांच के या फिर क्रिस्टल के गिलास इस्तेमाल किये जाते है उनके पीछे भी एक राज की बात होती है जो आपको आगे इस आर्टिकल में पता चलेगी क्योंकी इसमें अनुभव के साथ साथ में विज्ञान भी शामिल है।
स्टील के गिलास में दारू पीने में क्या हर्ज है?
भाई हर्ज ही हर्ज है मतलब नुकसान ही नुकसान है और कोई एक भी फायदा इसमें नजर नहीं आता। सबसे पहले तो स्टील एक धातु है और ये शराब के साथ में मिलकर एक रासायनिक प्रक्रिया को करने लगती है जिससे स्वाद बिलकुल बदल जाता है। शराब पहले ही तेज होती है और साथ में स्टील के सम्पर्क में आने के बाद में ये इसका स्वाद भी अलग बना देती है और आपकी सेहत पर एक बुरा प्रभाव पड़ता है।
शराब का जो असली मजा है वो तो उसकी खुसबू और स्वाद में ही होता है और ये खराब हो जाये तो फिर फायदा क्या शराब पीने का। कुल मिलाकर स्टील के गिराब में शराब पीने पर लगेगा की आप शराब नहीं कुल फालतू का पे पदार्थ पीने लग रहे है। स्टील भी अगर सही क्वालिटी का नहीं होता तो उसमे मौजूद हानिकारण पदार्थ शराब के साथ में मिलकर आपके शरीर में नुकसान कर सकते है जिससे आपका पाचन ख़राब होगा और आपका लिवर ख़राब होने लगेगा।
डाउन मार्किट का अहसास होगा
कभी खबर अगर कांच का गिलास नहीं है तो बात अलग है ले लिया एक आधार बार लेकिन इसको अपनी आदत में शामिल करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। कांच का गिला तापमान को बनाये रखने में मदद करता है और स्टील जल्दी ठण्ड या फिर गर्म हो जाता है इसलिए इसमें शराब का जो मिजाब होता है और सही नहीं रह पाता है। इसके अलावा सटीक के गिलास में शराब पीना अपने आपमें एक डाउन मार्किट का अनुभव दिलाती है और आपको भी इसमें शराब पीने में शर्म महसूस होगी।
तो फिर कौन सा गिलास सही है?
शराब पीने के लिए, वाइन पीने के लिए, व्हिस्की या फिर रम पीने के लिए केवल कांच और क्रिस्टल के गिलास का ही उपयोग करना चाहिए। इसमें आप स्वाद का भी भरपूर आनंद ले पाएंगे और ये शराब की खुशबु को भी बरक़रार रखते है। देशी ठर्रे में तो आपको गिलास की जरुरत ही नहीं है क्योंकी उसमे तो आप पहले हो डाउन मार्किट में जा चुके है तो फिर खोल और गट गट जाने दो। लेकिन वाइन पीने के लिए कांच का चौड़े मुंह वाला गिलास लेना चाहिए और व्हिस्की के लिए हमेशा छोटे छोटे टम्बलर का इस्तेमाल किया जाता है।
आखिरी बात तो ध्यान रखनी है
देखिये भाई साहब अगर आप सच में शराब पीने का मजा लेना चाहते है तो आपको कांच या फिर क्रिस्टल का गिलास लेना चाहिए जो की सेहत के नजरिये से भी सही होता है और स्टैन्ड्रेड भी लगता है। स्टील का गिलास सेहत के लिए सही नहीं होता है और आप अगर चेक करना है की दोनों में क्या अंतर है तो एक एक पैग दोनों में आजमा कर देख लो। अपने आप ही अंतर पता चल जायेगा। ये जो एक अलग या स्वाद स्टील के गिलास में पैसा होता है ये एक्चुअल में एक रासायनिक प्रक्रिया होने पर आता है। इसलिए इसमें शराब नहीं पीनी चाहिए।