आज और अधिक गिरेगी गर्मी, पारा 53 डिग्री के करीब, कब तक मिलेगी राहत

Written by Vipin Yadav

Published on:

दिल्ली में तापमान 53 डिग्री के करीब पहुँच चूका है और लोगों का जीना मुश्किल हो चूका है। इस गर्मी ने पिछले 79 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 79 सालों में कभी भी इस तरह की गर्मी नहीं देखी गई थी। साल 1945 के जून महीने में सबसे अधिकतम तापमान मौसम विभाग की तरफ से दर्ज किय्या गया था और अब साल 2024 में 29 जून 2024 को ये सबसे अधिक रिकॉर्ड हुआ है।

53 डिग्री के करीब पारा

मौसम विभाग के अनुसार 29 जून को दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 52.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है जो की काफी ज्यादा है। मौसम विभाग की तरफ से इसकी पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए अपने सभी उपकरणों और सेंसर की जांच कर रहा है ताकि ये सुनिश्चित हो सके की ये तापमान अभी तक का सबसे ज्यादा तापमान है।

दिल्ली में और पुरे उत्तर भारत में इ समय गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर है और आने वाले कुछ दिनों तक इसमें राहत नहीं मिलती दिखाई दे रही है। कल शाम को बादलों के चलते कुछ समय के लिए लोगों को राहत महसूस हुई थी लेकिन बदल आकर चले गए लेकिन बारिश का दूर दूर तक नामोनिशान नहीं देखने को मिला।

राजस्थान में भी बुरा हाल

दिल्ली के अलावा राजस्थान की हालत तो और भी ख़राब है। राजस्थान में कई जगहों पर तापमान 54 डिग्री के करीब जा चूका है जिसके कारण जीवन की गाड़ी पटरी से लगभग निचे उतर गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिन तक गर्मी और भी अधिक तेज होने की उम्मीद है और इसकी वजह से लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।

दिल्ली के नजफगढ़ में मंगलवार को मौसम विभाग की तरह से दिन के समय में 49.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था जी की उस इलाके का अब तक का सबसे अधिक बताया जा रहा है इसके अलावा भारत के किसी भी हिस्सों में जिसमे राजस्था को छोड़कर मौसम विभाग की तरफ से 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड नहीं हुआ है।

दिल्ली में कब आएगी बारिश

मौजूदा समय में दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो चूका है। लोगों को अब बारिश का इन्तजार है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मानसून 25 जून के आसपास आने की उम्मीद है लेकिन इससे पहले प्री मानसून की कुछ बारिश हो सकती है। जून 25 तक अगर बारिश नहीं होती है तो दिल्ली में रहने वालों का और भी बुरा हाल हो सकता है।

Vipin Yadav

विपिन यादव पिछले 5 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ है। nflspice.com के साथ में अप्रैल 2023 से इनकी यात्रा शुरू हुई है और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहे हैं। इन्होने बिज़नेस, कृषि, ऑटो और गैजेट बीट में काफी अनुभव प्राप्त किया है जिसको अब ये आपके साथ में शेयर करते हैं। इसके अलावा मंडियों से आने वाले रोजाना के भावों पर भी इनकी पकड़ काफी अच्छी है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel