Home » व्यापार » यहां है एसबीआई की शानदार एफडी, बिना पेनल्टी निकाल सकते है पैसा

यहां है एसबीआई की शानदार एफडी, बिना पेनल्टी निकाल सकते है पैसा

by Vinod Yadav
Here is SBI's great FD, you can withdraw money without penalty

सालों से फिक्स डिपॉजिट पर लोगों का भरोसा रहा है इस तरह से यह लोगों के लिए भरोसेमंद निवेश का जरिया बन चुका है। इसकी बड़ी वजह यह है कि एफडी में निवेदक को निश्चित समय पर गारंटीड रिटर्न मिल जाता है, लेकिन वही एफडी में एक कंडीशन भी होती है इसे मैच्योर होने से पहले बिल्कुल नहीं तुड़वा सकते हैं। अगर आप यह करते हैं तो आपके पेनल्टी भगत नहीं पड़ती है। वही आज हम आपको देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के एफडी के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको ब्याज तो एफडी वाला ही मिलता है, लेकिन जब आपको जरूरत पड़ती है तो यह पैसा आप बिना पेनल्टी से निकाल सकते हैं।

जानिए क्या है एसबीआई स्कीम के फायदे

एसबीआई की एफडी स्कीम लोगों के लिए भरोसेमंद स्कीम है इसका पूरा नाम एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम है। आपको इस स्कीम में उतना ब्याज मिलता है जितना की अन्य एफडी में दिया जाता है।

कोई भी व्यक्ति एसबीआई में ₹10000 से निवेश करके एफडी अकाउंट ओपन कर सकता है इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपका पैसा बिल्कुल लिक्विड की तरह रहता है, यानी कि आप एचडी की मैच्योरिटी के पहले ही बिना पेनल्टी के पैसा निकाल सकते हैं।

यदि आप मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालना चाहते हैं तो एटीएम या चेक के जरिए निकाल सकते हैं, यह तरीका बिलकुल वैसा ही होता है जैसे आप सेविंग अकाउंट से पैसा निकालते हैं।

इस एफडी स्कीम को डिपॉजिटर के सेविंग्स या करंट अकाउंट से लिंक रखा जाता है, ऐसे में डिपॉजिटर्स को एचडी में से जरूर की रकम कभी भी एटीएम के जरिए निकालने की सुविधा मिलती है।

मिल जाएगी लोन की सुविधा

अन्य एफडी की तरह ही एसबीआई MODS अकाउंट पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है इतना ही नहीं आप इस अकाउंट को दूसरे ब्रांच में भी ट्रांसफर करवा सकते हैं। आपको ध्यान रखना है कि MOD अकाउंट से लिंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस रखना जरूरी है। अगर आप भी एसबीआई बैंक की सुविधा को लेना चाहते हैं तो अकाउंट ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं इसके अलावा नजदीकी ब्रांच में जाकर भी खुलवा सकते हैं

Leave a Comment

Welcome to NFLSpice News

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy