Post Office में हर महीने 3 हजार जमा करने पर 2 साल में कितना पैसा मिलेगा, देखें पूरी कैलकुलेशन यहां
नई दिल्ली: Post Office Recurring Deposit Scheme – डाकघर की बचत योजनाओं में सबसे ज्यादा निवेश का पैसा देश के मिडिल परिवारों का होता है। नौकरी करने वाला ही या फिर कोई दूकान दार हो सभी डाकघर में निवेश करना पसंद करते है क्योंकि डाकघर में पैसा सुरक्षित होता है और रिटर्न की पूरी गारंटी भारत सरकार की होती है। इसमें पैसा डूबने का कोई भी चांस नहीं होता है।
डाकघर में अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको सबसे पहले ये मालूम होना बहुत जरुरी होता है की आपके द्वारा किये गए निवेश पर आखिर डाकघर की तरफ से कितना रिटर्न मिलने वाला है। बिना ये जाने आपका निवेश करना बेकार है क्योंकि आपको मालूम ही नहीं रेहगा की आप जो पैसा निवेश कर रहे है उस पर डाकघर की तरफ से आपको क्या लाभ मिलने वाला है।
इसलिए आपको हम इस आर्टिकल में डाकघर की RD Scheme में पैसा निवेश करने की पूरी कैलकुलेशन बताने वाले है। इसके साथ ही अगर आप हर महीने 3 हजार रूपए का निवेश पुरे 2 साल के लिए Post Office Recurring Deposite Scheme में निवेश करते है तो आपको कितना पैसा वापस मिलेगा इसके बारे में भी जानेंगे।
कैसे खुलवाएं Post Office RD Scheme में खाता
अगर आप डाकघर की Recurring Deposite Scheme में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी डाकघर में जाना होगा और वहां पर आपका खाता खोल दिया जायेगा। डाकघर की Recurring Deposite Scheme में आप कम से कम 100 रूपए से अपना निवेश शुरू कर सकते है और अधिकतम की इसमें कोई सिमा निर्धारित नहीं की गई है।
डाकगढ़ की तरफ से अपनी Recurring Deposite Scheme के तहत ग्राहकों को 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। डाकघर की इस स्कीम में तिमाही के आधार पर ब्याज की गणना की जाती है।
Post Office RD Scheme में 3 हजार महीने जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा
अगर आप Post Office RD Scheme में हर महीने 3 हजार रूपए का निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की ये निवेश सालाना के हिसाब से आपको 36000 रूपए का करना होगा है। 2 साल की समय अवधी के लिए आप निवेश कर रहे है तो आपको 2 साल में कुल 72000 रूपए निवेश करने होते है।
आपके द्वारा निवेश की गई 72 हजार रूपए की राशि पर डाकघर की तरफ से 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर लगाई जाती है। आपको 2 साल पूरा होने पर 2 लाख के निवेश पर 9648 रूपए केवल ब्याज के रूप में मिल जाते है। मच्योरिटी के समय पर आपको 81,648 रुपए डाकघर की तरफ से मिलेंगे।
Post Office RD Scheme में 5 हजार महीने जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा
अगर आप Post Office RD Scheme में 5 हजार रूपए है महीने 5 साल के लिए कर रहे हैं तो आपको काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला है। हर महीने 5 हजार का मतलब आपको हर साल 60 हजार रूपए का निवेश डाकघर की RD स्कीम में करना होता है। 2 साल में राशि 120000 हजार हो जाएगी। अब आपको डाकघर की तरफ से आपके जमा किये गए 120000 रूपए पर ब्याज दिया जायेगा।
5 साल के निवेश पर आपको कुल 3,00,000 रूपए डाकघर में जमा करने होते है। अब डाकघर आपके इस पैसे पर आपको ब्याज देता है। लेकिन आपको बता दें की डाकघर में 3 महीने पर ब्याज की गणना होती है। इस हिसाब से आपको 5 साल बाद 54954 रूपए ब्याज के तौर पर दिए जाते है। यानि को 5 साल के बाद में आपको 3,54,954 रुपये डाकघर की तरफ से मिलेंगे।