नई दिल्ली: SIP Investment Calculation – म्यूच्यूअल फंड में हमेशा से यही कहा जाता है की निवेश करना कई बार खतरनाक भी हो सकता है और इसमें निवेश हमेशा से जोखिम भरा रहता है। लेकिन अगर आपने म्यूच्यूअल फंड के जरिये SIP में Investment करने के बारे में सोच लिया है तो फिर इस आर्टिकल में आपको कुछ ना कुछ जरुरी जानने को मिलने वाला है।

म्यूच्यूअल फण्ड SIP Investment

मौजूदा समय में सभी लोग निवेश से पहले अच्छे से जानकारी लेते हैं और पहले के मुकाबले में सजग होकर ही निवेश करते है। निवेश करना किसी भी व्यक्ति के भविष्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और सभी को निवेश करना भी चाहिए। चलिए जानते है एनएफएल स्पाइस के इस आर्टिकल में की अगर आप म्यूच्यूअल फंड के जरिये अगर SIP में हर महीने 4 हजार रूपए का निवेश करते है तो आपको 5 साल में कितना पैसा मिल सकता है।

स्मॉल कैप और मिड कैप म्युचुअल फंड स्कीम

म्यूच्यूअल फण्ड में सीधे तौर पर अगर आप निवेश करते हैं तो वो आपको ज्यादा परेशानी में डाल सकता है लेकिन SIP के जरिये म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना आसान और लाभकारी होता है। इसको निवेश के हिसाब से मार्किट में कम रिस्क वाला निवेश कहा जाता है। अभी हाल ही में 2023 की स्मॉल कैप और मिड कैप म्युचुअल फंड स्कीम के रिटर्न पर अगर गौर करें तो लोगों को इसमें 50 फीसदी से भी जायदा का रिटर्न मिला है और इस हिसाब से इसमें निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है।

अगर आप 2 हजार के हिसाब से मचल फंड में SIP करते हैं तो आपको अधिक लाभ मिलता है। आपको 4 हजार को दो हिस्सों में बांटकर 2 हजार के हिसाब से दो स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहिए और इसमें पिछले आंकड़ों के अनुसार आपको 5 साल में इसमें 30 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से मिल सकता है।

4 हजार का SIP निवेश 5 साल में आपको आसानी से डबल से ज्यादा रिटर्न दे सकता है। अगर आप हर महीने 4 हजार रूपए म्यूच्यूअल फण्ड में SIP निवेश करते है तो आपको 5 साल में कुल 240000 रूपए निवेश करने होते है और इसमें आपको 5 साल के बाद में आसानी से 30 फीसदी के मुनाफे के साथ में 550000 रूपए मिलने की संभावना होती है।

नोट: म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना जोखिम भरा कार्य हो सकता है इसलिए इसममे निवेश से पहले जानकारों से सलाह जरुरी ले और उसके बाद ही इसमें निवेश करें।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *