नई दिल्ली: PM Kisan Yojana eKYC – भारत सरकार ने किसानों की आर्थिक हालात को और अधिक मजबूत करने और किसानों की आर्थिक सहायता करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरू की थी जिसमे मौजूदा समय में सरकार की तरफ से किसानो को हर साल 6000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।

सरकार के द्वारा 6000 रूपए की धनराशि को दो दो हजार रूपए की तीन समान किस्तों में साल में तीन बार किसानो के खातों में सीधे ट्रांसफर की जाती है। शुरुआत में सरकार की तरफ से इस योजना में कुछ खास नियम नहीं बनाये गए थे और आवेदन करने वाले सभी किसान भाइयों को सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

फर्जीवाड़े को रोकना मुख्य उद्देश्य

बाद में सरकार के सामने ये बात निकलकर सामने आई की इसमें काफी ऐसे किसान भी हैं जो फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे है। सरकार की तरफ से उस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किसानों को eKYC करवाने के लिए नियम लागु कर दिया। ये नियम लागु होते ही अचानक से किसानों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली थी। अब इस स्कीम का लाभ केवल वही किसान ले रहे है जो असल में इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर भी निर्देश जारी

सरकार की तरफ से किसानों को अब तक इस योजना के तहत 15 किस्तों का लाभ दिया जा चूका है और किसान 16वी क़िस्त का इन्तजार कर रहे है। लेकिन इस बार भी सरकार की तरफ से ये सपष्ट कर दिया गया है की इस बार भी केवल उन्ही किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा जो eKYC का काम पूरा करेंगे। इसलिए अब eKYC जरुरी नियम बन चूका है और योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसके बारे में निर्देश दे दिया गया है।

पीएम किसान योजना की ऑनलाइन eKYC कैसे करेंगे

अगर आप किसान हैं और अपने लिए पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए आप पीएम किसान योजना की eKYC को ऑनलाइन पूरा करना चाहते है तो आपको पता दें की इसके लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको गार्मेर कार्नर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको उस मेनू में से ईकेवाईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने आधार नंबर को वहां दर्ज करना है और OTP के जरिये अपना eKYC का कार्य पूरा करना है। OTP दर्ज करने के बाद में आपका आधार कार्ड से पीएम किसान योजना का लिंक हो जायेगा और आपका eKYC का काम पूरा हो जायेगा।

पीएम किसान योजना की ऑफलाइन eKYC कैसे करेंगे

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए अगर आप ऑफलाइन eKYC करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने नजदीक के CSC सेंटर या कॉमन सेंटर पर जाना होगा और उनको बताना होगा की आपको पीएम किसान योजना के लिए eKYC करवानी है। वहां पर आपके बायोमैट्रिक तरीके से आपकी eKYC का काम पूरा करवाया जायेगा।

आपको बता दें की इसके लिए आपसे कॉमन सेंटर पर कुक शुल्क लिया जा सकता है लेकिन अगर आप खेद से ऑनलाइन जाकर eKYC करते है तो आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता। कॉमन सेंटर पर भी आपसे केवल कॉमन सेंटर का चार्ज लिया जाता है और सरकार की तरफ से पीएम किसान की eKYC बिलकुल फ्री है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *