नई दिल्ली: ICC Cricket Worldcup 2023 – फाइनल में कौन खेलेगा इसका फैसला हो चूका है और अब सभी को उस दिन का इन्तजार है जब क्रिकेट के दो धुरंधर आमने सामने होने वाले है। सभी की धड़कने बढ़ी हुए है क्योंकि इस समय भारत के सामने जो टीम कड़ी है वो भी अपने आप में सूरमा हैं और उनको हराना इतना आसान नहीं होगा।

19 नवम्बर 2023 का दिन और 20 सालों का इन्तजार। गुजरात के अहमदाबाद में बदला लेने का पूरा मौका टीम इंडिया के पास में है। सामने ऑस्ट्रेलिया है और ऐसे में अपने ही घरेलु मैदान पर अगर हार का बदला नहीं लिया तो भारत के लिए से शर्म की बात होगी। इस समय स्टेडियम में तैयारी पुरे जोर शोर के साथ में चल रही है।

मैच से होगी करोड़ों की कमाई

भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के साथ में ये मुकाबला जीत जीत जाती है तो फिर BCCI पर नोटों की बरसात होनी है क्योंकि मैच से BCCI को करोड़ों रूपए का फायदा मिलने वाला है। BCCI को कितना मोटा पैसा मिलेगा इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते क्योंकि ये रकम काफी बड़ी होने वाली है।

ICC देगा इनामी की राशि

क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में जो भी टीम विजेता होगी उसको ICC की तरफ से निश्चित की गई इनाम की राशि दी जानी है। अगर भारत ये मुकाबला जीत जाता है तो ये इनाम की राशि BCCI को मिलेगी। ICC की तरफ से जीतने वाली टीम को 40 लाख डॉलर यानि भारतीय रूपए में अगर देखें तो 33.25 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इनाम की राशि को BCCI को दिया जायेगा और ऐसा इसलिए की भारत की क्रिकेट टीम BCCI के अंतर्गत ही मैच खेलती है। लेकिन ये भी सच है की BCCI इस पैसे को बाद में खिलाडियों और टीम के कोच के बीच में बाँट देती है। इसके अलावा जिन खिलाडियों ने उत्कृस्ट खेल का प्रदर्शन किया होता है उनको अलग से इनाम भी दिया जाता है।

मेजबान होने पर भी मोटी है कमाई

इस बार भारत की तरफ से क्रिकेट वर्ल्डकप की मेजबानी की जा रही है तो क्रिकेट मैच के सभी राइट्स भी BCCI के पास ही हैं और BCCI की तरफ से राइट्स देने के लिए भी काफी मोटी रकम टीवी चैनलों से ली जाती है और इसके अलावा स्टेडियम से जो कमाई होती है वो अलग से है। स्टेडियम में होने वाले विज्ञापनों से भी BCCI को काफी मोटी कमाई होती है।

हरने वाली टीम भी खली नै जायेगी

आप सभी को लग रहा होगा की जो टीम हारेगी वो तो खली हाथ निराश होकर लौट जायेगी लेकिन सच में ऐसा नहीं होता क्योंकि जो टीम इतने मैच खेलकर फाइनल में आई है उसके लिए भी ICC की तरफ से इनाम की राशि निश्चित की गई है। उस टीम को भी काफी मोटी इनाम की राशि दी जाती है।

इस वर्ल्डकप में सेमि फाइनल में जो टीम हारी है उन दोनों टीमों को भी ICC की तरफ से 6.65 करोड़ रुपये प्रत्येक टीम को दिए गए है और इसके अलावा जो टीम फाइनल में मैच को हार जाती है उस टीम को ICC की तरफ से इनाम के तौर पर 16.62 करोड़ रुपये दिए जायेंगे। इसके साथ ही ग्रुप स्टेज लेवल के दौरान जो भी टीम हारकर वापस चली गई उन सभी टीम को भी ICC की तरफ से 83.12 लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाते है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *