जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का जमाना आता जा रहा है वैसे वैसे बहुत से प्राकृतिक बदलाव भी होने लग रहे है। इस समय था जब गावं देहात में खुले में घुमते भैंसे से ही भैंस गाभिन हो जाती थी और हिट में आने से पहले खूब रंभाती थी। लेकिन अब पशु पालन करने वाले भाइयों को पता ही नहीं चलता की उनकी भैंस कब हिट में आ रही है क्योंकि ऐसे कोई लक्षण दिखाई ही नहीं देते।

अगर आप पशुपालन करते है और आपके साथ भी ऐसी तरह की समस्या हो रही है तो फिर आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको हम भैंस को हिट में लाने के आपको बेहतरीन घरेलु उपाय बताने जा यह है। इन उपायों में से किसी भी एक को करने से आपकी भैंस हिट में जरूर आएगी क्योंकि ये सभी उपाय गावं देहात में पहले से ही चलते आ रहे है। देखिये यहां पर आगे इस आर्टिकल में अगर आपकी भैंस हिट में नहीं आ रही है और आप परेशान है तो कैसे आप उसको हिट में ला सकते है।

हिट में नहीं आएगी तो आगे की नहीं होगी और एक दिन आपकी भैंस दूध देना ही बंद कर देगी। क्योंकि भैंस आमतौर पर 8 से 10 महीने तक दूध देती है और उसके बाद बंद कर देती है। फिर उसके बाद जब उसको बच्चा होता है तो फिर से दूध देना शुरू कर देती है लेकिन जब आपकी भैंस हिट में ही नहीं आएगी तो आगे की भी नहीं होगी और बच्चा भी पैदा नहीं करेगी। इस कारण से दूध देना भी बंद हो जायेगा और पशुपालन करने वाले भाइयों को फिर उसका बहुत बड़ा नुकशान झेलना पड़ता है।

गावं देहात में सबसे ज्यादा अपनाये जाने वाला नुश्खा

जब भैंस हिट में नहीं आ रही है तो सबसे पहले आपको दूकान से जायफल खरीदना है और उसको आग पर सेक लेना है यानि की भून लेना है। जब जायफल भून जाये तो उसके बाद उसको तोड़ कर उसके छोटे छोटे टुकड़े कर दीजिये और उसके बाद इन टुकड़ों को पशु के चारे में मिलकर उसको खिला दें। दो दिन ऐसा करने से आपकी भैंस हिट में आ जायेगा और बोलने लगेगी। आप उसको आगे की करवा सकते है।

गुड़ खिलाकर भैंस को हिट में लाने का तरीका

अगर आप परेशान है इस बात से की आपकी भैंस हिट में ही नहीं आ रही है तो आपको अपनी भैंस को गुड़ खिलाना चाहिए। हालांकि भैंस को गुड़ सिमित मात्रा में ही खिलाना है नहीं तो पशु को और भी कोई दिखात हो सकती है। इसलिए आधा किलोग्राम गुड़ दो दिन तक अपनी भैंस को खिलाना है। गुड़ खिलने से भैंस के पेट में गुड़ के साथ दूसरे जीवाणु भी उसके पेट में जाते है और उसके पेट में पाचन की प्रक्रिया को तेज कर देते है। भैंस की पाचन क्रिया में तेजी आने से उसको भूख भी अधिक लगती है। ऐसे में उसके शरीर में अधिक ऊर्जा बनने लगती है और एक दो दिन में आपकी भैंस नार्मल तरीके से हिट में आ जाती है। गुड़ पशु के शरीर में बहुत से पौषक तत्वों की पूर्ति करने का काम भी करता है।

बिनौले की चाट खिलने से भैंस को हिट में लाने का तरीका

आप अपनी भैंस को बिनौले की चाट खिलाकर भी हिट में ला सकते है। सूखे बिनौले भैंस को या फिर दूसरे किसी भी पशु को नहीं खिलने चाहिए क्योंकि इसमें गॉसिपोल नमक जहरीला पदार्थ पाया जाता है जो पशुओं के लिए हानिकारक होता है। बिनौले खिलने से आपकी भैंस जल्दी ही हिट में आ जाती है। साथ में बिनौले खिलने से आगे चलकर भैंस के दूध देने की छमता में भी भरी वृद्धि होती है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *