झुंझुनू – राजस्थान (NFLSpice News): राजस्थान के झुंझुनू में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ATM को अज्ञात बदमाशों ने काट दिया और करीब 10 लाख रूपए लेकर के फरार हो गए। बदमाश अपने साथ में ATM मशीन को भी लेकर गए। घटना रोड नंबर 3 की है जहां बदमाश अपनी ब्रेजा कार में सवार होकर आये तो भारतीय स्टेट बैंक के ATM को काटकर अपने साथ लेकर गए। ATM में 10 लाख रूपए थे जो बदमाश लेकर गए है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार हमलावरों ने पहले इसकी रेकी की थी और उसके बाद में घटना को अंजाम दिया। मौके पर स्थानीय पुलिस और मोबाइल फोरेंसिक जांच टीम पहुँच चुकी है और जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है की बदमाशों ने ATM मशीन को अपने साथ लेकर आये कट्टर से काटकर इस घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने ATM को अपने साथ ले लिया और कुछ दुरी पर उसको जनक दिया लेकिन उसमे मौजूद 10 लाख रूपए को अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस और फोरेंसिक की टीम अब जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
ATM काटकर बदमाश ले गए 10 लाख रुपए, पुलिस पहुंची मोके पर | Jhunjhunu News#FINVideo #RajasthanWithFirstIndia #JhunjhunuNews #CrimeNews @JhunjhunuPolice pic.twitter.com/ixLcwcPphA
— First India News (@1stIndiaNews) March 15, 2025