नई दिल्लीः SBI Annuity Deposit Scheme SBI देश का सबसे बड़ा बैंक हैं। यही वजह हैं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर नई नई स्‍कीम लेकर आता हैं आज हम SBI की एक बहुत बेहतरीन स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसका नाम SBI एन्युटी डिपाजिट स्कीम हैं। इस स्कीम में आपको एक बार पैसा निवेश करने पर हर महीने एक Fixed पैसा मिलता हैं।

SBI एन्युटी डिपाजिट स्कीम क्या है ?

SBI Annuity Scheme में आपको सिर्फ एक बार पैसा निवेश करना होता हैं और इसके बदले में आपको हर महीने एक बेहतरीन Fixed अमाउंट दिया जाता है।

SBI एन्युटी डिपाजिट स्कीम इंट्रेस्ट रेट

SBI Annuity Deposit Scheme में आपको जो इंट्रेस्ट रेट SBI की FD स्कीम में मिलता है वही इंट्रेस्ट रेट आपको इस स्कीम में भी मिलेगा। इस स्कीम मे आपको 6.50% से 7.50% का इंट्रेस्ट रेट मिलेगा। इस स्कीम की अच्छी बात यह है यदि आप लोग फ़रवरी महीने से इस स्कीम में पैसा निवेश करते हैं तो आपको मार्च महीने से पैसा मिलना शुरू हो जायेगा।

SBI एन्युटी डिपाजिट स्कीम के लिए योग्यता

  • इस स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक पैसा निवेश कर सकता हैं।
  • इस स्कीम में किसी भी तरह की कोई Age लिमिट नहीं रखी गई है।
  • इस स्कीम में आप सिंगल या फिर जॉइंट दोनों अकाउंट खोल सकते है।
  • SBI की सेविंग अकाउंट से अधिक मिलेगा ब्याज

एसबीआई की इस स्कीम में सेविंग अकाउंट की तुलना में आपको ज्यादा ब्याज दर देखने को मिलती हैं। इस स्कीम में आपको वही ब्याज दर को मिलती है जो ब्याज दर आपको फिक्स डिपॉजिट में मिलती है। आपको इस स्कीम में पूरे समय वही ब्याज दर मिलेगी जो आप अकाउंट खोलते समय ब्याज मिलता हैं।

कितने निवेश कितना अमाउंट मिलेगा

यदि आप इस स्कीम में 15 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 5 साल तक 6.5% इंटरेस्ट के हिसाब से हर महीने 29,349 रुपए मिलेंगे और यदि आप इस स्कीम में ₹100000 का निवेश करते हैं तो आपको 5 साल तक हर महीने 1956 रुपए मिलेंगे। आप जितना ज्यादा पैसा निवेश करेंगे आपको इंटरेस्ट के हिसाब से हर महीने उतना अधिक पैसा मिलेगे।

SBI एन्युटी डिपाजिट स्‍कीम

SBI एन्युटी डिपाजिट स्कीम में आप लोग 3 साल , 5 साल, और 7 साल या फिर 10 साल तक निवेश की अवधी रखी गई है। इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार प्लान चुन सकते हैं। इस स्कीम में आप 1 हजार रूपये का भी डिपाजिट करे सकते है और ज्यादा से ज्यादा की कोई लिमिट नहीं हैं इस स्कीम में आप लोग लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *