---Advertisement---

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पर्थ टेस्ट की पिच कैसी होगी? जानें बल्लेबाज और गेंदबाजों की रणनीति

Written By Manoj Yadav
aus vs ind test update
---Advertisement---

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार सुबह पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद खास है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली चार टेस्ट सीरीज में भारत से हार चुकी है और अब अपने घर पर हिसाब चुकता करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है। वहीं, भारतीय टीम रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में उतरेगी। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे शुरू होगा और टॉस 7:20 पर होगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट में आमने-सामने का रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 107 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 45 मुकाबले जीते हैं, जबकि भारत ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है। एक मैच टाई हुआ है और 29 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 52 टेस्ट मुकाबलों में भारत केवल 9 मैच जीत सका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 30 बार बाजी मारी है। 13 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए।

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

पहले टेस्ट में कई स्टार खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, उस्मान ख्वाजा और नाथन लायन अहम होंगे। वहीं, भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और सरफराज खान पर फैंस की उम्मीदें टिकी होंगी। खबरें हैं कि चोटिल शुभमन गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल को तीसरे नंबर पर मौका मिल सकता है।

पहले टेस्ट की पिच रिपोर्ट

पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम अपनी तेज और उछालभरी पिच के लिए जाना जाता है। यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। पिच क्यूरेटर ने पहले ही संकेत दिए हैं कि इस टेस्ट के लिए उन्होंने एक तेज और घास वाली पिच तैयार की है, जो स्विंग और बाउंस देने में मदद करेगी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच पर दरारें बनेंगी और स्पिनर्स को भी मदद मिलने लगेगी।

बल्लेबाजों के लिए चुनौती और मौका दोनों

हालांकि यह पिच गेंदबाजों को मदद देती है, लेकिन बल्लेबाजों के लिए रन बनाने के मौके भी मिलते हैं। यहां का औसत पहली पारी का स्कोर 457 रन है, और ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा स्कोर 598/4 इसी मैदान पर बना है।

रणनीति और संभावनाएं

दोनों टीमें कम से कम एक स्पिनर को जरूर शामिल करेंगी। पिच का स्वभाव देखते हुए तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी, लेकिन बल्लेबाजों को टिककर खेलने का मौका भी मिलेगा। यह मैच केवल सीरीज का आगाज ही नहीं, बल्कि दोनों टीमों के आत्मविश्वास की परीक्षा भी होगा। क्रिकेट प्रेमी इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---