---Advertisement---

IND vs AUS: बुमराह और कमिंस, किसके प्रदर्शन का रहेगा दबदबा? जानिए नंबर-1 गेंदबाज

Written By Manoj Yadav
ind vs aus
---Advertisement---

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही है। इस प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के इस मैच में खेलने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में अगर रोहित बाहर रहते हैं, तो टीम की कमान उपकप्तान जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने इस संभावना की पहले ही पुष्टि कर दी है।

यह मुकाबला खास होगा क्योंकि यदि बुमराह कप्तानी करते हैं, तो दोनों टीमों की अगुवाई तेज गेंदबाजों के हाथों में होगी। आइए, पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के प्रदर्शन की तुलना करते हैं।

जसप्रीत बुमराह का पर्थ में टेस्ट रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने अब तक पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जो 2018 में आयोजित हुआ था। इस मुकाबले में उन्होंने 51.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 1.79 की इकॉनमी और 18.40 की औसत से 92 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ बुमराह पर्थ में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

पर्थ में टॉप-2 भारतीय गेंदबाज

पर्थ में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-2 गेंदबाज मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा हैं। दोनों ने 2018 के उसी टेस्ट में भाग लिया था। शमी ने 6 विकेट लिए और सूची में शीर्ष स्थान पर रहे। ईशांत ने बुमराह के बराबर 5 विकेट झटके थे।

पैट कमिंस का पर्थ में टेस्ट रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पर्थ में अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 12 विकेट हासिल किए, जिसमें किसी एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 विकेट का रहा। इस आंकड़े के साथ वह इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

पर्थ के टॉप-2 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

पर्थ में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज नाथन लियोन हैं। इस स्पिनर ने यहां 4 टेस्ट में 27 विकेट झटके हैं, जिसमें किसी एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 विकेट का है। दूसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 23 विकेट लिए हैं।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---