---Advertisement---

न्यूजीलैंड को पहला झटका, आकाशदीप ने डिवॉन कवय को पेवेलियन भेजा

Written By Manoj Yadav
ind vs nz
---Advertisement---

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज में आज अंतिम मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डिवॉन कवय को आकाशदीप ने मात्र 4 रन पर वापस पेवेलियन भेज दिया है। न्यूजीलैंड को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा है ,फ़िलहाल न्यूजीलैंड का स्कोर 15 रन 1 विकेट के नुकसान पर हो चूका है। टॉम लाथम एवं विल यंग फ़िलहाल बल्लेबाजी कर रहे है। भारत इस मैच में जित दर्ज कर क्लीन स्वीप के खतरे से बाहर निकलना चाहेगा। वही पर न्यूजीलैंड पहले दो मैच अपने नाम कर सीरीज को जीत चूका है। और अब तीसरा मैच जीत कर क्लीन स्वीप करना चाहेगा।

रोहित एवं विराट पर होगी जिम्मेदारी

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हो रहे इस तीसरे मैच में भारतीय टीम पर अच्छा ख़ासा दवाब रहने वाला है। सीरीज क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को खासकर विराट कोहली एवं रोहित शर्मा को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। रोहित शर्मा का बल्ला इस सीरीज में खामोश रहा है। उन्होंने दोनों ही मैच में कोई ख़ास रन नहीं बनाये है। लेकिन इस अंतिम मैच में उन पर अच्छे प्रदर्शन का दवाब रहने वाला है।

दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ ये अंतिम टेस्ट मैच है। इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ T20 सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका जाएगी। सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में 4 T20 मैच खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर से खेला जायेगा। हालाँकि रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज इस सीरीज में नहीं होंगे, नए युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जायेगा। रोहित एवं विराट T20 फॉर्मेट को छोड़ चुके है।

हार से WTC फाइनल में होगी दिक्क्त

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच अंतिम टेस्ट शुरू हो चूका है। यदि भारत इस टेस्ट मैच में हारता है तो भारत के लिए WTC के लिए फाइनल की दौड़ में दिक्क्त हो सकती है। यदि भारत ये टेस्ट मैच जीतता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की दौड़ में बना रहा सकता है। फ़िलहाल भारत के लिए WTC फाइनल की राह आसान नहीं दिख रही है।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---