SA Vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी की 13 नवंबर को होने वाला है, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में दो मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से एक मैच भारत ने जीती और दूसरी मैच साउथ अफ्रीका की जीत में है, इसके साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अब इस सीरीज के कुछ खिलाड़ियों में बदलाव करने का अहम फैसला लिया हुआ है।
जिसके चलते इस लिस्ट में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी आराम करने की छुट्टी दी जा सकती है और वहीं अभिषेक शर्मा और आवेश खान को भी टीम से बाहर खेल सकता है आज हम आपको T20 प्लेइंग इलेवन की डिटेल देने वाले हैं।
हार्दिक पांड्या को टीम देगी आराम
आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि संजू सैमसंग बताओ विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज अभी के समय में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम का लगातार स्कोर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते टीम में उनकी जगह पूरी तरह से पक्की हो चुकी है और उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा को अभी के समय में टीम से हटाया जा सकता है क्योंकि उनका परफॉर्मेंस दिन प्रतिदिन बेकार होता हुआ दिखाई दे रहा है।
अभिषेक शर्मा की जगह पर तिलक वर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप जाएगी और नंबर तीन पर तो कप्तान सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की है, इसके साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी आराम दी जा सकती है। उनके जगह पर दूसरे तेज गेंदबाज ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को नंबर चार पर मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा अभिषेक शर्मा की जगह पर प्लेइंग इलेवन में दूसरे विकेटकीपर और बल्लेबाज जितेश शर्मा की भी एंट्री हो सकती है।
तीसरी T20 टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
तीसरी T20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह से तैयार की गई है। जिसमें संजू सैमसन विकेटकीपर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव कप्तान, रमनदीप सिंह, जितेश वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और यश दयाल जैसे बेहतरीन प्लेयर्स के नाम शामिल किए गए हैं।