---Advertisement---

IND Vs SA: तीसरे T20 में बने यह बेहतरीन महारिकॉर्ड, रमनदीप और तिलक ने रचा इतिहास

Written By Manoj Yadav
sa vs ind 3rd T20
---Advertisement---

IND Vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में अभी के समय में चार T20 मैचों की बेहतरीन सीरीज खेली जा रही है, सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन के मैदान में खेला गया था। यह मुकाबला दर्शकों के लिए और प्लेयर्स के लिए भी काफी ज्यादा बेहतरीन रहा। क्योंकि इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई।

भारत और साउथ अफ्रीका के तीसरे T20 मैच में अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर के पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, उसके बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम मैदान पर उतरी जिसमें 20 ओवर में भारतीय टीम ने 219 रन बनाए और 6 विकेट गवाए। वही साउथ अफ्रीका को 220 रनों का टारगेट दिया गया था और अफ्रीका टीम सिर्फ 208 नहीं बना पाई थी। साउथ अफ्रीका 11 रनों से यह मुकाबला हार गई और इसके बाद तीसरे T20 मैच में जीत के बाद टीम इंडिया ने इस सीरीज मे अभी तक 2 – 1 के स्कोर के साथ मुकाबलाको आगे ले जा रही है|

तीसरे मुकाबले में बने नए रिकॉर्ड

अगर हम रिकॉर्ड्स में नजर डाले तो तीसरे T20 मैच में काफी बेहतरीन और नए रेकॉर्ड्स बने और कुछ पुराने रिकॉर्ड टूटे भी, इस मुकाबले में सबसे पहला रिकॉर्ड रमनदीप सिंह को मिला जिसमें उन्हें T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।

इस रिकॉर्ड के साथ-साथ एक और नया और बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया जो की बल्लेबाज के नाम हो चुका है उसे बल्लेबाज का नाम अभिषेक शर्मा है इन्होंने अपना पहला अर्धशतक लगाया और इसके बाद इनके परफॉर्मेंस की भी हर तरफ तारीफ की जा रही है।

इसके साथ ही तिलक वर्मा ने भी T20 करियर में अपना पहला शतक पूरा किया, इस शतक के पूरे होने पर टीम इंडिया में भी एक उत्साह जगह और यह एक नया रिकॉर्ड भी बन गया जो की तिलक वर्मा के नाम पर दर्ज कर दिया गया है।

इसके साथ ही तिलक वर्मा के नाम पर एक और नया रिकॉर्ड बना हुआ है जिसमें तिलक वर्मा T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से शतक लगाने वाले 12वे खिलाड़ी बन चुके हैं। यानी कि अभी के समय में तिलक वर्मा के नाम पर एक ही मुकाबले में दो रिकॉर्ड बन चुके हैं।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---