---Advertisement---

IND Vs SA Pitch Report: गेंदबाजों की हुई चांदी, बल्लेबाज भी करेंगे कमाल, जाने वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Written By Manoj Yadav
ind vs sa T20 pitch report
---Advertisement---

IND Vs SA Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में हो रहे T20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी पड़ाव 15 नवंबर को अपने समय अनुसार रात 8:30 पर शुरू किया जाएगा। इस सीरीज का चौथा और आखिरी मैच जेहनसिंहवर्ग के मशहूर वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले और तीसरे मुकाबले में शानदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन जीत दर्ज की थी। और इसके साथ ही दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी।

इस तरह भारत सीरीज में अभी के समय में 2 – 1 से आगे चल रही है। ऐसी हाल में आखिरी मैच जीते ही भारत 3 -1 के स्कोर के साथ जीत हासिल कर सकता है। साथ ही साउथ अफ्रीका टीम भी इस स्कोर को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए दिखाई देगी, और वह भी इस मैच को जीतने का प्रयास करेंगे।

जाने टॉस होगा कितना अहम

अगर हम इस स्टेडियम में खेले गए पिछले T20 इंटरनेशनल मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डाले, तो इस स्टेडियम में टोटल 26 मुकाबले खेले गए हैं। और इस स्टेडियम की सबसे अच्छी बात यह पता चली कि पहले बैटिंग करने वाली टीम में 13 और इतने ही मैच पहले बॉलिंग करने वाले टीम ने भी जीते हुए हैं। इस हिसाब से अगर हम देखें तो इस स्टेडियम में टॉस को लेकर के किसी भी प्रकार का कोई रोल अहम नहीं रहता है।

लेकिन पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 171 रन के आसपास रहा है। और वहीं अगर दूसरी पारी की बात की जाए तो दूसरी पारी का औसत स्कोर घाट करके 145 रन हो जाता है यानी कि अगर बैटिंग करते हुए किसी टीम ने बड़ा स्कोर बना दिया है तो दूसरी टीम में बैटिंग करना उतना ही आसान नहीं रहता। यानी कि इस रिकॉर्ड के हिसाब से टॉस हम नहीं होने के बावजूद भी मौका मिलने पर कोई भी टीम बैटिंग का ही चुनाव करेगी।

क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

अगर स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात की जाए, तो पिछले मैच की तरह यहां भी बल्लेबाजों के लिए पहली पारी में बैटिंग करना काफी ज्यादा आसान और सहज रहने वाला है, हालांकि तेज गेंदबाजों के लिए करने के लिए काफी कुछ होगा और वह अपना शानदार परफॉर्मेंस यहां पर दिखा सकेंगे। यहां पर पेस और बाउंस गेंदबाजों के जलवे देखने को मिलेंगे। ऐसे में भारतीय टीम अगर पहले बैटिंग करती है तो उसके कुछ विकेट शुरुआती में जल्द ही गिर सकते हैं इसके लिए सूर्यकुमार यादव को टीम को सही से समझाना और बचाना होगा।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---