IND VS SA T20 Series : भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज खत्म हुई है। जिसमे न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय टीम को सरजमीं पर ही क्लीन स्वीप किया है। काफी किरकिरी भारतीय दिग्गज क्रिकेट को झेलनी पड़ी है। लेकिन अभी भारतीय युवा टीम एक बार फिर आज शाम को साउथ अफ्रीका की धरती पर T20 सीरीज का पहला मैच खेलने वाली है। आज भारत बनाम साउथ अफ्रीका की पहली भिंडत होने वाली है।
Ind Vs SA T20 सीरीज का ये पहला मैच kingsmead के स्टेडियम में खेला जाना है। ये रात का मुकाबला होने वाला है। भारत में जिओ सिनेमा, स्टार सपोर्ट, डिज्नी हॉटस्टार चैनल पर इसको लाइव देख सकते है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रही इस सीरीज में 4 मैच शामिल है। पहला मैच आज 8 नवंबर को किंग्समीड डरबन के ग्राउंड पर होगा। दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जायेगा, तीसरा मैच 13 एवं चौथा मैच 15 नवंबर को होने वाला है।
सूर्य कुमार यादव के हाथो में है कमान
भारतीय टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। उनका जित प्रतिशत काफी अच्छा है। भारतीय टीम में युवा ब्रिगेड शामिल है। तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, वयशक विजय कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
IND VS SA T20 मैच में कैसा रहेगा मौसम
साउथ अफ्रीका के डरबन में होने जा रहे पहले T20 मैच के दौरान मौसम में बदलाव हो सकते है। बारिश का मौसम है शाम के समय 60 फीसदी बारिश की संभावना बन रही है। मैच भी रात के समय ही होने जा रहा है। ऐसे में बारिश विलेन बन सकती है।
कैसी है डरबन की पिच
डरबन के मैदान पर पहले भी कई T20 एवं ODI मैच हो चुके है। भारतीय टीम ने यहाँ पर 2007 में T20 मैच खेले थे। यहाँ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। काफी मूव यहाँ पर पेसर को मिलता है। हालाँकि टेक्निकल बल्लेबाजों के लिए यहाँ पर काफी कुछ है। रन भी अच्छे बनते है। यहाँ पर यदि बारिश नहीं होती है तो एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। डरबन के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन है, वही दूसरी पारी का औसत स्कोर135 रन है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 226 रन है, जो ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था।