India vs Australia Perth Test: गौतम गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, दो खिलाड़ियों को वापस भेजा भारत
Nov 19, 2024, 12:57 IST
|
India vs Australia Perth Test: 22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है और स्क्वाड का ऐलान भी हो चुका है। हालांकि, भारत की प्लेइंग 11 को लेकर अब तक कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है , इस बीच, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा कदम उठाते हुए दो खिलाड़ियों को वापस भारत भेज दिया है। गौतम गंभीर, जो इस समय टीम इंडिया के हेड कोच हैं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक आक्रामक मूड में नजर आ रहे हैं। हाल ही में भारत को अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोई भी गलती न करने का मन बनाया है। गंभीर ने पर्थ टेस्ट से पहले ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन को टीम से बाहर कर भारत भेजने का फैसला लिया। यह कदम दोनों खिलाड़ियों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है।