इंफीनिक्स का नाम दिन प्रतिदिन फ़ोन मार्किट में लोगो की जुबान पर चढ़ता जा रहा है। और ऐसा इसलिए है क्योकि इंफीनिक्स लगातार एक से बढ़कर एक धांसू फ़ोन लांच कर रहा है। जो की आम लोगो के बजट के हिसाब से भी है। और इसमें महंगे फ़ोन वाले फीचर भी शामिल किये गए है। इंफीनिक्स के दर्जनों फ़ोन मार्किट में उपलब्ध है। और अभी हाल ही में लांच किया है मॉडल इंफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस। जिसकी कीमत मात्र 6999 रु है और इसमें आपको 6000mAh पावर की बैटरी दी जा रही है।

इंफीनिक्स फ़ोन स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फ़ोन की लांचिंग पर ऑफर के साथ इस मॉडल की कीमत 6999 रु रखी है। जो की आम लोगो के बजट का फोन है। और इसकी सेल 9 मार्च से शुरू होने वाली है। फ्लिपकार्ट के जरिये इसकी सेल शुरू होगी। कंपनी ने ये फ़ोन तीन कलर में उतारा है। इसमें ग्लैक्सी वाइट, टिम्बर ब्लैक और शाइनी गोल्ड कलर उपलध होगा।

फ़ोन रेम एवं स्टोरेज

इस फ़ोन में कंपनी ने 128GB का स्टोरज दिया है। और इसके साथ ही 4 GB की रेम के साथ 4GB की वर्तुळ रेम दी गई है। यानि की 8GB रेम की सुविधा इसमें आपको मिलेगी। इसके साथ इसमें आप 2TB तक स्टोरेज कार्ड को लगा सकते है। इस फ़ोन में 6000mAh पावर की बैटरी C टाइप चार्जिंग पोर्ट के साथ दी गई है। साथ में 18 वाट फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिल रहा है

फ़ोन डिस्प्ले एवं अन्य फीचर

इंफीनिक्स ने अपने स्मार्ट 8 प्लस मॉडल में 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इस फ़ोन में स्क्रीन के ऊपर ही इनोवेटिव मैजिक रिंग दी गई है। इस फ़ोन में 50MP का AI कैमरा के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये फ़ोन एंड्राइड 13 गो पर काम करता है। इसमें मेडिएटेक हेलिओ G36 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में डुअल सिम 4G, WI-FI, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है।

विपिन यादव पिछले 5 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *