शेयर बाजार में एंट्री लेने के लिए एक और कंपनी अपना IPO लेकर आ रही है, जानकारी के मुताबिक ये कंपनी electric vehicle के लिए चार्जर तैयार करती है, बता दें कि ईवी चार्जर निर्माता Exicom Tele-Systems लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लेकर आने वाली है. कंपनी का IPO 27 फरवरी को खुलेगा, जहां अगले हफ्ते इस कंपनी के IPO में पैसा लगाने का मौका मिलेगा,

हालांकि कंपनी ने अभी तक IPO के प्राइस बैंड, इश्यू साइज़ समेत दूसरी डीटेल की जानकारी फिलहाल नहीं दी है. लेकिन निवेशक के तौर पर गेन कमाना है तो इस IPO में पैसा लगा सकते हैं, जो काफी बेहतर है,IPO दस्तावेज के अनुसार,IPO 29 फरवरी को संपन्न होगा, जहां निवेशक 26 फरवरी को बोली लगा पाएंगे, IPO में 329 करोड़ रुपये तक के ताजा equity share और Originator NextWave Communications की तरफ से 70.42 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश शामिल हैं, बता दें कि कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे

क्या करती है ये कंपनी?

Exicom-Tele Systems एक पावर प्रबंधन समाधान प्रदाता है., यह दो व्यावसायिक क्षेत्रों ईवी यानी इलेक्ट्रिकल वाहन चार्जर समाधान व्यवसाय और पावर समाधान व्यवसाय के तहत काम करती है ये कंपनी 1994 से काम कर रही है, जानकारी के मुताबिक इस कंपनी ने भारत में 6000 AC और DC चार्जर को इंस्टॉल किया है.

खुला गया Juniper Hotels

Hayat ब्रांड के तहत होटल शृंखला चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स लिमिटेड का 1,800 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 21 फरवरी यानी आज से खुल गया है, और ये ऑफर 23 फरवरी को बंद होगा, IPO के लिए मूल्य दायरा 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, IPO के तहत 1,800 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *