itel A90 : जो लोग भारत में फ़ोन नया लेते है वो फीचर तो सभी चाहते है लेकिन बजट उनका टाइट होता है। ऐसे में मनमुताबिक फ़ोन वो ले नहीं पाते है। आमतौर पर 100 में से करीब 60 प्रतिशत लोग अपने बजट में ही फ़ोन देखते है। जैसे की 10 से 12 हजार रु तक के बजट का फ़ोन 60 प्रतिशत लोग देखते है। जबकि इससे ऊपर फिर प्रीमियम यूजर आ जाते है। जिनका बजट से कोई लेना देना ही नहीं होता है। यहाँ पर हम उन 60 प्रतिशत बजटधारी लोगो के लिए एक बेहतरीन फ़ोन की जानकारी लेकर आये। जो 7000 रु से कम कीमत में सभी प्रीमियम फीचर के साथ लांच हो चूका है।
Itel कंपनी ने भारतीय मार्किट में के बजट फ़ोन मॉडल लांच किया है। जिसका नाम itel A90 है और ये ख़ास उन यूजर के लिए बना हुआ फ़ोन है जिनको कम बजट में अधिक फीचर चाहिए होते है। और इस फ़ोन में वो सभी फीचर शामिल भी है। ये फ़ोन 2 अलग अलग वेरिएंट में लांच हो चूका है। जिसकी कीमत भी अलग अलग है। इसकी पूरी जानकारी निचे टेबल में भी दी गई है।
Itel A90 फ़ोन में ख़ास फीचर
फीचर | डिटेल्स |
---|---|
डिस्प्ले | 6.6 इंच HD+ IPS, 90Hz रिफ्रेश रेट, Always-on Display, Dynamic Bar |
प्रोसेसर | Octa-Core T7100 |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 14 Go Edition |
रैम | 4GB फिजिकल + 8GB वर्चुअल (कुल 12GB तक) |
स्टोरेज | 64GB / 128GB इंटरनल |
रियर कैमरा | 13MP प्राइमरी कैमरा (एडवांस इमेज प्रोसेसिंग, स्लाइडिंग जूम) |
फ्रंट कैमरा | 8MP सेल्फी कैमरा |
बैटरी | 5000mAh, 10W चार्जर (15W तक सपोर्ट) |
साउंड | DTS साउंड टेक्नोलॉजी |
अन्य फीचर्स | IP54 डस्ट/स्प्लैश प्रूफ, फेस अनलॉक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर |
AI असिस्टेंट | Aivana 2.0 (डॉक्युमेंट से जवाब, गैलरी डिस्क्रिप्शन, WhatsApp कॉलिंग आदि) |
इस फ़ोन की कीमत आपके बजट में शामिल
कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत काफी कम रखी है। इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 6,499 रु एवं 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 6,999 रु है और ये फ़ोन आप आसानी बड़े ई कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी के रिटेलर्स स्टोर से खरीद सकते है। ये फ़ोन स्टार्लित ब्लैक और स्पेस टाइटेनियम कलर में फ़िलहाल लांच हो चूका है। इस फ़ोन के साथ और भी कुछ ख़ास है। यदि फ़ोन की डिस्प्ले यानि की स्क्रीन अगर 100 दिन के अंदर ख़राब हो जाती है या कोई डिफेक्ट होता है तो फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट सर्विस भी है।
ये तक टिकाऊ और मजबूत फ़ोन है। नॉर्मल यूजर जो की यूट्यूब वीडियो, इंटरनेट सर्फिंग, मूवी, सांग आदि के लिए फ़ोन का इस्तेमाल करते है या कोई हल्के फुल्के गेम खेलते है और साथ में कालिंग एवं वीडियो कालिंग की सुविधा लेते है उनके लिए बेहतरीन फ़ोन है। हैवी काम करने वालो के लिए ये फ़ोन ठीक नहीं होगा। ये फ़ोन छात्रों, सीनियर सिटिज़न जैसे यूजर के लिए काफी अच्छा है । ये फ़ोन P54 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश प्रूफ है। जिससे धुल मिटटी का कुछ ख़ास असर नहीं होगा है। फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर और DTS साउंड टेक्नोलॉजी भी मिलती है। जिससे वीडियो देखने या गाने सुनने के दौरान मस्त फील देता है ।