JBT Course 2023 : भारत में JBT कोर्स टीचर बनने के लिए सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है। यह कोर्स लड़कियों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इस कोर्स को 12th के बाद कर सकते है ,अगर आप ग्रेजुएशन के बाद JBT करना चाहते है तो ग्रेजुएशन में 45 % होना जरूरी है। अगर आप प्राइमरी कैशा के टीचर बनना चाहते है तो आपके लिए यह कोर्स अच्छा होगा ,अगर आप इसके आगे की कक्षा के टीचर बनना चाहते है ,उसके लिए आपको बी एड करनी होती है। इस कोर्स को regular या distance दोनों तरह से कर सकते है।
आपको बता दे की यह कोर्स शिक्षा से जुड़ा है ,इसको आप डिप्लोमा भी कह सकते है इसको करने के बाद आपको डिग्री मिल जाती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको टीचर बनने में कुछ कठिनाई कम हो जाती है। आजकल सभी का करियर टीचर बनने का होता है ,सभी को यह आराम की नौकरी पसंद होती है। टीचर के लिए अनेक कोर्स होते है ,इसमें लेवल होते है ,जैसे 1st से 5th कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए आपको JBT कोर्स करना होता है ,यह कोर्स हरियाणा में किया जाता है ,राजस्थान में इसको BSTC के नाम से जाना जाता है। इसके बाद 6th से ऊपर के बच्चो को पढ़ने के लिए आपको बी एड करना होता है।
इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइमरी टीचर बन सकते है। आपको बता दे की भारत युवा 12th कक्षा के बाद आपने करियर को बनाने में लग जाते है ,और कड़ी से कड़ी मेहनत करते है , अधिकतर युवा इस कोर्स को करना चाहते है ,उसके लिए इस कोर्स की जानकारी होना आवश्यक है ,अगर आप भी इस कोर्स की जानकारी लेना चाहते है तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी अच्छी होने वाली है। आज हम आपको इस कोर्स को करने के लिए क्या करे ,और इसको करने की योग्यता ,आयु और इसको करने के लिए क्या -क्या सिलेबस होना चाहिए ,इन सबकी सम्पूर्ण जानकारी दी जायगी।
JBT कोर्स क्या है ,तथा इसकी फुलफॉर्म
JBT की फुलफॉर्म अंग्रेजी में – ‘‘Junior Basic Training Course ”
JBT की फुलफॉर्म हिंदी में – “जूनियर बेसिक टीचर”
JBT कोर्स उन लोगो के लिए होता है। जो अपने करियर को एक अध्यापक की दिशा में ले जाना चाहते है। आजकल शिक्षा के क्षेत्र में सभी आगे बढ़ना चाहते है। और शिक्षा का महत्व इतना है की उसकी कोई सीमा नहीं है। JBT कोर्स को आप 12th पास करने के बाद भी कर सकते है ,और ग्रेजुएट करने के बाद भी कर सकते है ,लेकिन ग्रेजुएट के बाद इस कोर्स को करने के लिए आपके ग्रेजुएट में 55 % अंक होने चाहिए। इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाते है। इस कोर्स को करने में 2 वर्ष का समय लगता है ,इसमें 6 सेमेस्टर होते है जिसको 2 साल में पूरा की जाता है।
JBT कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
- JBT कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है
- इसके लिए विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बार्ड से 12th पास होना आवश्यक है।
- इसके लिए ST ,SC वालो को छूट भी दी जाती है।
- अगर आपको 12th के बाद JBT करते है तो आपके 12th में 50 % होना आवश्यक है
- अगर आप ग्रेजुएशन करने के बाद करते है उसके लिए आपको 45 % अंक की आवश्यकता होती है।
- JBT कोर्स को करने के लिए विधार्थी की आयु 17 से 27 वर्ष होनी आवश्यक है
- इस कोर्स को करने के बाद आप सिर्फ प्राइमरी के बच्चो को पढ़ा सकते है।
JBT कोर्स को करने के लिए फीस
आपको बतादे की इस कोर्स को करने के लिए फीस भी लगती है जो सरकारी और प्राइवेट की फीस इस प्रकार है –
सरकारी संस्था की
आपको बता दे की अगर आप JBT कोर्स को सरकारी संस्था से करना चाहते है तो उसके लिए यह संस्था आपसे 4000 से 2000 तक फीस लेती है ,सरकारी संस्था की फीस कम होती है।
प्राइवेट संस्था
अगर प्राइवेट संस्था की बात करे तो प्राइवेट संस्था में आपकी फीस 6000 से 4000 तक लगती है ,यह संस्था सरकारी संस्था से महगी फीस लेती है।
JBT कोर्स किन -किन राज्यों में होता है
आपको बता दे की JBT कोर्स को हरियाणा में करवाया जाता है। और अन्य राज्यों ोमे भी करवाया जाता है ,लेकिन इस कोर्स को अलग -अलग राज्यों में अलग -अलग नाम से जाना जाता है जो इस प्रकार है –
- राजस्थान – BSTC
- हरियाणा – JBT
- दिल्ली – डाइट
- हिमाचल प्रदेश और झारखण्ड – डीएलएड
दिल्ली में इस कोर्स के कई केंद्र है – ओल्ड राजिंदर नगर, दरियागंज, आरकेपुरम, केशवपुरम, पीतमपुरा, घुम्मनखेड़ा दिलशाद गार्डन, कड़कड़डूमा इंस्टिट्यूट एरिया और मोतीबाग आदि केंद्र है।
JBT कोर्स करने के लिए best कॉलेज
- Mahatma Gandhi College of Education, Firozabad
- Vidya Training Institute, Delhi
- City College of BTC, Lucknow
- District Institute of Education and Training, Kannur
- K.V.M. College of Education.
- Singhania University, Jhunjhunu (Rajasthan )
JBT कोर्स का सिलेबस
- अंग्रेजी विषय
- समकालीन समाज का वर्णन
- आत्म को समझना
- काम और शिक्षा
- कला और शिक्षा
- पर्यावरण अध्ययन
- शिक्षक की पहचान
- नेतृत्व और परिवर्तन
- विविधता और शिक्षा
- गणित शिक्षा
JBT कोर्स को करने के लिए आवदेन प्रक्रिया
आपको बता दे की इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए आवदेन करना होता है ,आवदेन आप Online और Offline कर सकते है। ज्यादातर आजकल सभी Online फॉर्म भरते है ,उसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
JBT करने के बाद कौनसे क्षेत्र है रोजगार के लिए जानिए
- कोचिंग सेंटर में जॉब
- सरकारी कार्यालय में जॉब
- लाइब्रेरी में जॉब
- बच्चो की देखरेख कार्यकर्ता
- समाज सेवक की जॉब
- कोच की जॉब
- काउंसलर की जॉब