New Delhi: Share Market News – ग्लोबल बाजार में लगातार सुस्ती दिखाई पड़ रही है और उसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखना शुरू हो गया है और आज फिर से भारतीय बाजार की शुरुआत सुस्त दिखाई पड़ सकती है। आज यानी 6 जनवरी के दिन सुबह 7:40 पर निफ्टी 12 अंक नीचे गिर गया और 21,774 पर पहुंच गया था।

वहीं शंघाई कंपोजिट, निक्केई में 0.5 फ़ीसदी की बढ़त दर्ज की गई तथा कोस्पी और हैंग सेंग 0.15 फीसदी नीचे गिर गया, इससे पहले गुरुवार के दिन भारतीय बाजार ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी थी, सेंसेक्स 490.37 अंकों की बढ़त के साथ 71,847.57 पर बंद हुआ था, जिससे निवेशकों की संपत्ति में 3.24 लाख करोड रुपए की वृद्धि हुई थी।

इसी तरह से जब दिन में कारोबार खत्म हुआ, तो यह आंकड़ा 598.19 अंक पर पहुंच गया, ऐसे में आज के दिन कुछ ऐसे शेयर है, जिन पर आज नजर रह सकती है।

Sobha

Sobha Limited ने Q3FY24 में अपनी सबसे अच्छी तिमाही दर्ज की है और उसने 1,952 करोड रुपए से शुरुआत की है और कंपनी ने दो नई परियोजनाओं की शुरुआत की है, जिससे उसको फायदा मिल सकता है।

Dabur India

Dabur India को Q3FY24 में अपने राजस्व में बढ़त की उम्मीद है, क्योंकि इसके प्रोडक्ट की मांग शहरी क्षेत्र में तो अधिक रही, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी मांग में लगातार कमी देखी गई है, हालांकि कंपनी को पूरी उम्मीद है, कि अपनी लागत में कमी करके वह अच्छा मुनाफा कमा सकती है।

Bajaj Auto

Bajaj Auto ने इलेक्ट्रिक चेतक के दो नए वेरिएंट को लांच किया है और इसका उसे फायदा मिलने की उम्मीद है।

RBI Bank

RBI Bank ने Q3FY24 में 92,743 करोड रुपए दर्ज किया था और पिछले बार की तुलना में 13 फ़ीसदी अधिक है और कंपनी की अग्रिम राशि 81, 870 करोड रुपए है।

Grasim Industries

Grasim Industries ने इश्यू के लिए 4,000 करोड रुपए के फंड की मंजूरी दे दी है और उसके प्रत्येक शेयर की कीमत 1,812 रूपए तय किया गया है।

REC

REC ने गुजरात सरकार के साथ मिलकर 2,094 करोड़ रुपए की साझेदारी की है।

एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग

कंपनी ने 500 करोड रुपए की होल्डिंग तैयार की है और कंपनी का ऐसा अनुमान है, कि इसमें 31% की वृद्धि के साथ यह आंकड़ा 14,500 करोड़ के पार पहुंच जाएगा।

ज्यूपिटर वैगंस

ज्यूपिटर वैगंस को 697 बोगी ओपन वैगनो के लिए 473 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

उत्कर्ष एसबीबी

उत्कर्ष एसबीबी में 31% की औसत वृद्धि के साथ 16,408 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *