सनरूफ के साथ बजट में खरीद सकते है ये कार, ADAS फीचर के साथ साथ 360 डिग्री कैमरा

देश में मिडिल क्लास में सबसे अधिक कारे खरीदी जाती है और ये कार मॉडल औसतन 8 से 15 लाख के बीच होती है। देश में कई बड़ी कंपनी है जो इस बजट में बेहतरीन कार उपलब्ध भी करवा रही है। इसमें मारुती सुजुकी से लेकर महिंद्रा, टाटा जैसे दिग्गज कंपनी शामिल है। वही पर भारत में विदेशो कंपनी किआ भी टक्कर में आ चुकी है। KIA का सॉनेट मॉडल देश में काफी पसंद किया जा रहा है। जो की एक कॉम्पेक्ट SUV मॉडल है और मिडिल क्लास के लिए फिट भी बैठता है।
इसमें देश में बन रही अन्य कारो के मुकाबले कई बैहतरीन फीचर लोगो को अपनी और खींचते है। बेहतरीन ADAS सिस्टम, कार की माइलेज, 360 डिग्री कैमरा और अन्य कई सारे ऐसे फीचर है जो अन्य कारो में बहुत कम मिल रहे है। यानि की बजट में फीचर सिमित होते है। लेकिन KIA Sonet में बजट में ही काफी लग्जरी फीचर दिए जा रहे है। जिससे लोगो के बीच ये कार काफी पॉपुलर हो चुकी है।
KIA Sonet में कई वेरिएंट शामिल
देश में KIA सॉनेट के कई वेरिएंट मौजूद है। इसमें पेट्रोल एवं डीजल के अलग अलग वेरिएंट मौजूद है जिनकी कीमत मॉडल के हिसाब से अलग अलग होती है। पेट्रोल में शुरुआत में HTE 1.2 पेट्रोल MT वेरिएंट शामिल है जिसकी कीमत करीब 8 लाख रु से शुरू हो रही है और इसमें X-Line 1.0 टर्बो DCT वेरिएंट टॉप मॉडल है जो की करीब 15 लाख रु की कीमत में मिल रहा है। हालाँकि ये बेस कीमत है। इसमें और अन्य चार्ज भी शामिल होते है। वही पर डीजल वेरिएंट में बेस मॉडल HTE (O) 1.5 डीज़ल MT से शुरुआत होती है।
जिसकी कीमत 9 लाख रु से शुरू होकर GTX+ 1.5 डीज़ल AT (ड्यूल टोन) वेरिएंट जो की टॉप मॉडल है 15 लाख रु तक कीमत जारी है। देश में मारुती , हुंडई, टाटा की भी कई कार इस बजट में आ रही है। जिनमे कुछ हद तक फीचर समान है लेकिन माइलेज के मामले में ये कार इन सब कंपनी के मॉडल को टक्कर दे रही है। KIA सॉनेट की औसत माइलेज 18.3 kmpl (पेट्रोल) से 24.1 kmpl (डीज़ल) तक रहती है। हालाँकि क्षेत्र के हिसाब से इसमें बदलाव हो सकते है।
KIA सॉनेट में मिलेगा दमदार इंजन
भारत में KIA सॉनेट मॉडल साल 2024 की शुरुआत में लांच हुआ था। इसको एक साल से अधिक समय हो चूका है। लेकिन मार्किट में अभी भी इसका दबदबा बना हुआ है। ये 8 लाख से 15 लाख रु तक में आती है। हुंडई की वेन्यू, मारुती की ब्रेज़ा, टाटा की नेक्सॉन, महिंद्रा की XUV 3XO , स्कोडा की कईलेक मॉडल को ये कार सीधा टक्कर दे रही है। इस कार में 385 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ये कार 5 सीटर सब कॉम्पेक्ट SUV मॉडल है।
KIA सॉनेट में मिलते है खास फीचर
कंपनी ने इस मॉडल को काफी बेहतरीन बनाया है। इसमें 385 लीटर का बूट स्पेस और 211MM के लगभग ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है । इसमें फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन स्ट्रट और रियर सस्पेंशन कपल्ड टॉर्शन बीम एक्सल होता है। ब्रेकिंग सिस्टम इसमें डिस्क सिस्टम के साथ है। 16 इंच क्रिस्टल टायर्स के साथ इसमें LED कंनेक्ट टेल लैम्प्स, स्टार मैप LED DRLs और LED हेड लैम्प्स शामिल है । इसमें 4 – वे अडजेस्टबल ड्राइविंग सीट्स, BOSE साउंड सिस्टम, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायर्ड Android Auto और Apple CarPlay के साथ) भी शामिल है। इसमें इलेट्रॉनिक सनरूफ शामिल है। हालाँकि ये फीचर हाई मॉडल में उपलब्ध है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी है।
सुरक्षा के मामले में बेहतरीन सुविधा
KIA के इस मॉडल में 6 एयर बैग्स शामिल है जो सभी मॉडल में है। इसके साथ इसमें ADAS लेवल 1 (ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग) सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल असिस्टेंट कण्ट्रोल, टायर प्रेसर सिस्टम, पार्किंग के लिए सेंसर, 360 डिग्री कैमरा भी इसमें मिल रहा है। इसके साथ साथ इसमें OTA मैप्स सिस्टम भी दिया गया है। जो की नेविगेशन के लिए काफी फायदेमंद होता है। KIA कनेक्ट के साथ इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट AC कंट्रोल, फाइंड माय कार जैसे फीचर भी दिए गए है।
बजट में इस कार में काफी बेहतरीन सुविधा दी गई है। जो की अन्य कारो में काफी कम देखने को मिलते है। मिडिल क्लास के लिए ये बेहतरीन कार है। इस कार की डिमांड काफी अधिक है।