योजनाव्यक्तिगत वित्त

KVP योजना पर 7.5% वार्षिक ब्याज के साथ में 115 महीने में मिलेगा डबल पैसा, जाने स्कीम की डिटेल

अगर आप एक सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे है तो किसान विकास पत्र स्कीम आपके बहुत काम आने वाली है क्योंकि इसमें आपको समय पर रिटर्न मिलता है और बाजार के किसी भी प्रकार के जोखिम का असर नहीं होता है। आपको 115 महीने में ही दोगुना पैसा रिटर्न दिया जाता है।

Kisan Vikas Patra Scheme – आज के समय में अगर आप अपने निवेश के लिए एक सुरक्षित बचत योजना की तलाश कर रहे है तो भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही किसान विकास पत्र (KVP) योजना बहुत काम आने वाली है क्योंकि इसमें आपका निवेश सुरक्षित रहता है और किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं रहता है। ये स्कीम उन लोगों के बहुत काम आने वाली है जो लोग अपने पैसे का निवेश करने के बाद में बिलकुल भी जोखिम नहीं लेना चाहते और लम्बी अवधी के लिए निवेश करना चाहते है।

भारत सरकार ने इस स्कीम में 1988 में शुरू किया था और शुरुआत में सरकार ने इस योजना को देश के किसानों के लिए शुरू किया था इसलिए इस योजना का नाम भी किसान विकास पत्र स्कीम रखा गया था। समय के साथ में इस स्कीम में बहुत सारे नियम बदले गए और अब किसानों के साथ साथ में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है।

इस स्कीम में आप जो भी पैसा निवेश करते है वो पैसा आपको 115 महीने में दोगुना कर वापस किया जाता है। आप इस स्कीम में डाकघर में जाकर के या फिर देश के किसी भी सरकारी बैंक में जाकर के निवेश कर सकते है। आइये आपको इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देते है ताकि आपको निवेश से पहले अच्छे से मालूम चल सकते की आपको कितना रिटर्न मिलेगा और कैसे आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है।

किसान विकास पत्र (KVP) कितने प्रकार के होते है?

किसान विकास पात्र कई अलग अलग प्रकार के होते है जिनमे आप खाता खुलवाकर निवेश कर सकते है। इसमें सिंगल खाता, जॉइंट खाता (A) और जॉइंट खाता (B) होते है। इसमें से सिंगल खाता कोई भी व्यक्ति अपने नाम से खुलवा सकते है या फिर अपने किसी भी 10 साल या फिर इससे अधिक आयु के बच्चे के नाम से खुलवा सकता है।

इसके अलावा जॉइंट खाता (A) को में दो लोग मिलकर निवेश कर सकते है। हालांकि खाता (B) में भी दो लोग ही मिलकर निवेश कर सकते है लेकिन पहले वाले में एक साथी की अगर मौक हो जाती है तो दूसरे साथी को स्कीम में जमा राशि दे दी जाती है। लेकिन दूसरे जॉइंट खाते में ऐसा नहीं होता है और एक की मौत के बाद में मरने वाले नॉमिनी को बराबर का हक़ मिलता है जो मरने वाले को मिलना था।

ये लोग कर सकते है निवेश

किसान विकास पत्र (KVP) में भारत के रहने वाले स्थाई निवासी निवेश कर सकते है और निवेश करने के लिए न्यूनतम आयु सिमा 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए लेकिन अभिभावक अपने 10 साल या फिर इससे अधिक आयु के बच्चे के नाम से खाता खुलवा सकते है। इसके अलावा एनआरआई (विदेश में रहने वाले भारतीय) भारत सरकार की इस योजना में निवेश नहीं कर सकते।

किसान विकास पत्र (KVP) कैसे ले सकते है?

अगर आपको किसान विकास पत्र में निवेश करना है तो इसकी खरीदारी आपको करनी होगी। इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से निवेश कर सकते है। अगर आप ऑफलाइन किसान विकास पात्र की खरीदारी करना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने पास के ही डाकघर में जाना होगा और वहां पर आपको KVP आवेदन पत्र (फॉर्म-A) भरना होगा। इस फॉर्म के साथ में आपको अपने जरुरी डॉक्यूमेंट भी देने होंगे जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि। आपके सभी डॉक्यूमेंट सही पाए जाने के बाद में आपको किसान विकास पात्र जारी कर दिया जाता है।

अगर आप ऑनलाइन किसान विकास पत्र (KVP) की खरीदारी करना चाहते है तो आपको बैंक में निवेश करना होगा। आपको इस स्कीम में ऑनलाइन निवेश करने के लिए सेविंग खाता होना जरुरी है क्योंकि तभी आप बैंक की इंटरनेट सेवा का उपयोग कर सकते हो। आपको इंटरनेट बैंकिंग के जरिये लॉगिन करके KVP फॉर्म A को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद फॉर्म को भरना है और सभी डॉक्यूमेंट के साथ में स्कैन करके अपलोड करना है। पेमेंट आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।

किसान विकास पत्र (KVP) में क्या क्या लाभ मिलते है?

किसान विकास पत्र में निवेश करने के आपको कई लाभ मिलते है जो की बाकि की किसी भी बचत योजना में आपको देखने को नहीं मिलते है। देखिये आपको इसमें निवेश करने के बाद में कौन कौन से लाभ मिलता है।

आपको सुरक्षित निवेश और समय पर रिटर्न मिलता है क्योंकि इस स्कीम में बाजार के उतार चढाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। इसके अलावा आपको इस योजना में 7.5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है। केवीपी योजना में आपको केवल 115 महीने में ही रिटर्न का लाभ मिल जाता है और रिटर्न में आपको निवेश की राशि का दोगुना पैसा दिया जाता है।

इस योजना में आपको निवेश केवल 1 हजार रूपए से करने का लाभ भी मिलता है और अधिकतम आप 1 हजार के गुणांक में कितना भी पैसा इस योजना में निवेश कर सकते है। इसमें आप अगर 50 हजार से ऊपर का निवेश करते है तो आपको अपना पैन कार्ड देना जरुरी है। निवेश पर आपको किसी भी प्रकार के आयकर की छूट नहीं मिलती लेकिन आपको मिलने वाला रिटर्न टैक्स फ्री होता है। किसान विकास पत्र पर आप जरुरत पड़ने पर लोन का लाभ भी ले सकते है।

प्रीमैच्योर निकासी करने के नियम क्या है?

अगर आप इस स्कीम में निवेश करने के बाद में अपने पैसे को वापस लेना चाहते है तो आपको बता दें की निवेश के ढाई साल तक आप इस स्कीम में से पैसे की निकासी नहीं कर सकते। इसके बाद भी आप कुछ विशेष परिस्थिति में निकासी कर सकते है। अगर निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है या फिर किसी भी कारण से कोर्ट की तरफ से आदेश जारी किया जाता है तो ही इस स्कीम में से निकासी की जा सकती है। इसके साथ ही अगर किसी भी कारण से सकरार इसकी जब्ती के आदेश देती है तो भी इस स्कीम में से समय से पहले निकासी हो सकती है।

खाते को ट्रांसफर करने की सुविधा भी मिलती है।

अपने आपको अपने किसान विकास पत्र खाते को ट्रांसफर करने की सुविधा भी सरकार की तरफ से दी जाती है। आप अपने खाते को डाकघर से बैंक में या फिर बैंक से डाकघर में शिफ्ट करवा सकते है। इसके अलावा एक ब्रांच से दूसरी किसी भी ब्रांच में भी अपने खाते को शिफ्ट करवा सकते है। अगर आप अपने खाते को किसी व्यक्ति को शिफ्ट कर रहे है तो उस व्यक्ति का भारत का नागरिक होना जरुरी है।

115 महीने बाद रिटर्न का प्रोसेस क्या है

जब आपके निवेश का मच्योरिटी का समय होता है तो आपको डाकघर में जाकर के अपनी स्लिप दिखानी होगी जो आपको निवेश करने के समय में दी गई थी यानि आपको किसान विकास प्रमाण पत्र दिखाना होगा और उसके बाद में आपको आपका पैसा रिटर्न कर दिया जाता है। आपका पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। जो पैसा आपको रिटर्न दिया जाता है उस पैसे पर आपको कोई भी टीडीएस नहीं देना होता है।

Saloni Yadav

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। सरल हिस्ट्री वेबसाइट से करियर की शुरुआत की, जहां 2 साल कंटेंट राइटिंग का काम किया। अब 1 साल से एन एफ एल स्पाइस वेबसाइट में अपनी सेवा दे रही हूँ। शुरू से ही मेरी रूचि खेती से जुड़े आर्टिकल में रही है इसलिए यहां खेती से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ। कोशिश रहती है की हमेशा सही जानकारी आप तक पहुंचाऊं ताकि आपके काम आ सके।
Back to top button