टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया टीम में फ़िलहाल उस्मान ख्वाजा एवं मार्नुस लबसचंगे बल्लेबाजी कर रहे है। उस्मान ख्वाजा 103 बॉल पर 50 रन बना चुके है। जबकि मार्नुस लबसचंगे 38 बॉल में 14 रन बनाकर खेल रहे है। आज खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम एक बड़े स्कोर की बढ़ सकती है। जिस तरह से बल्लेबाजी हो रही है। उसके हिसाब से ऑस्ट्रेलिया आज खेल खत्म होने तक 300 रन के स्कोर को पार कर सकता है।
भारतीय बॉलिंग सेक्शन बेबस
चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम का बॉलिंग सेक्शन बेबस नजर आ रहा है। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम अच्छा ख़ासा स्कोर खड़ा कर सकती है। जो की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। लंच टाइम तक 137 रन का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर बन चूका है। अब तक जसप्रीत बुमराह 11 ओवर कर चुके है। जबकि मोहमद सिराज 8 ओवर कर चुके है। आकाशदीप 11 ओवर कर चुके है लेकिन फ़िलहाल इन तीनो ही पेसर को कोई सफलता नहीं मिली है। रविंदर जडेजा एकमात्र ऐसे बॉलर है जिन्होंने एक सफलता हासिल की है।
वासिंगटन सुन्दर को मिली जगह
इस टेस्ट मैच में वासिंगटन सुन्दर को जगह मिली है। इसके अलावा भारतीय टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। शुभमन गिल को इस मैच में आराम दिया गया है। उनकी जगह पर वासिंगटन सुन्दर को मौका मिला है। इस मैच में भारतीय टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा को मिल सकती है। आपको ज्ञात होगा की पिछले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा 3 से 4 पोजीसन पर बैटिंग करते आ रहे है। लेकिन कोई ख़ास पारी नहीं खेल पाए है। इस मैच में भारतीय बैटिंग आर्डर में बदलाव हो सकते है। ओपनिंग बैट्समैन शुभमन गिल की जगह पर रोहित शर्मा खेल सकते है।