ऑस्ट्रेलिया की हालत ख़राब, भारतीय पेसर ने मचाया कोहराम
बीयू वेबस्टर बने टीम के लिए संकटमोचक
भारतीय टीम के पेसर की धारदार बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज फेल हो चुके है। जसप्रीत बुमराह एवं मोहम्मद सिराज की धारदार बॉलिंग के आगे टॉप बैटिंग आर्डर घुटने टेक चूका है लेकिन बीयू वेबस्टर फ़िलहाल टीम के लिए संकटमोचल बने हुए है 33 रन की पारी खेल कर फ़िलहाल नाबाद चल रहे है वही दूसरे छोर पर अलेक्स केरी टीम के लिए खेल रहे है। ऑस्ट्रेलिया टीम के 5 टॉप बैट्समैन पेवेलियन लौट चुके है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से शुरुआत देने वाले सैम कोन्टस को मोहमद सिराज ने शिकार बनाया इसके बाद माणूस एवं उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह ने चलता कर दिया है। फ़िलहाल ऑस्टेलिया टीम पहली पारी में ही लड़खड़ा चुकी है।
3 दिन का खेल है बाकी
आज मैच का दूसरा दिन है और इस खेल में 3 दिन बाकी है। जिस तरह की पिच है उसके हिसाब से ये मैच 4 दिन के अंदर ही खत्म होने की उम्मीद है। जैसे जैसे पिच पर खेल जारी रहेगा , पिच धीमी होती जाएगी और स्पिनर को काफी मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में भारतीय टीम के पास अच्छा मौका है क्योकि भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा एवं वासिंगटन सुन्दर जैसे दिग्गज स्पिनर टीम में मौजूद है। भारतीय टीम के लिए ये मैच जितना महत्वपूर्ण है। ये मैच जितने के बाद टेस्ट सीरीज को बराबरी पर खत्म किया जा सकता है। इसके साथ ही वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भी ये मैच जितना जरुरी है।
रोहित शर्मा का सन्यास
पांचवे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को ख़राब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर लिया था जो की क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है। लेकिन उन्होंने सन्यास नहीं लिया है। सोशल मीडिया पर उनके सन्यास की खबरे वायरल हो रही है लेकिन उन्होंने ख़राब फॉर्म एवं टीम के हित के लिए इस टेस्ट मैच से बाहर रहने का निर्णय लिया है ना की सन्यास लिया है। उनकी जगह पर शुभमण गिल को मौका दिया गया है। हालॉंकि शुभमण गिल भी इस मौके कोई भुना नहीं पाए है। लेकिन दूसरी पारी में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।