ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच में दर्ज की जीत, भारतीय बैटिंग आर्डर नाकाम
ऑस्ट्रेलिया टीम अब चौथे मैच में जीत के साथ सीरीज में 2 - 1 के साथ बढ़त बना चूका है। भारत को यदि सीरीज में हार से बचना है तो अंतिम टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 से 7 जनवरी तक खेला जायेगा, नए साल का पहला टेस्ट मैच होने वाला है। जिसमे भारत के लिए जीत बहुत ही मत्वपूर्ण होने वाली है, आज चौथे टेस्ट मैच का निर्णायक दिन था, जिसमे भारत को हार का सामना करना पड़ा है, ऑस्ट्रेलिया टीम ने ये मैच 184 रन से जीत लिया है।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी जीत
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की ये दूसरी जीत है, भारत अब तक एक मैच ही जीत पाया है जबकि एक मैच इस सीरीज का बारिश की वजह से ड्रा हो चूका है, ऑस्टेलिया टीम के पेसर पैट कमिंस का इस मैच में काफी दमदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने दूसरी पारी में 3 एवं पहली पारी में 3 विकेट चटकाए है , इसके साथ स्कॉट बॉडलैंड ने भी इस मैच में 6 विकेट चटकाए है, वही पर भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह ही ऐसे प्लेयर है जो सर्वाधिक विकेट चटकाने में कामयाब रहे है, इस मैच में यशस्वी जैस्वाल एवं नितीश कुमार रेड्डी एवं वासिंगटन सूंदर के अलावा कोई भी बल्लेबाज ख़ास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया का दमदार प्रदर्शन
टीम ऑस्ट्रेलिया का मैच की शुरुआत से ही प्रदर्शन काफी दमदार रहा है, पहली पारी में टीम ने 474 रन का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया था जिसके जवाब में भारतीय टीम 234 रन पर सिमट गई थी, इस मैच में भारतीय टीम के बैटिंग आर्डर का परफॉरमेंस अच्छा नहीं रहा है पहली पारी में भी टीम काफी कम स्कोर पर सिमट गई थी और दूसरी पारी में भी यशस्वी जायसवाल के अलावा किसी भी बैट्समैन का बल्ला नहीं चला जिसके चलते भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टॉप आर्डर फेल रहा
भारतीय बैटिंग का टॉप एवं मिडिल आर्डर इस मैच में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया है, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को छोड़ कर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है, पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले नितीश कुमार रेड्डी भी दूसरी पारी में कुछ ख़ास नहीं कर पाए और नाथन ल्योन के शिकार बन गए। अब भारतीय टीम को इस सीरीज में बराबरी करने के लिए अंतिम पांचवा मैच जितना काफी महत्वपूर्ण हो चूका है, आगामी मैच के दौरान भारतीय टीम में बदलाव हो सकते है, शुभमण गिल को मौका दिया जा सकता है केएल राहुल या विराट कोहली में से किसी बल्लेबाज को आराम दिया जा सकता है