Babar Azam vs Virat Kohli in T20I: बाबर आजम ने विराट कोहली का टी20आई रिकॉर्ड तोड़ा, अब रोहित शर्मा के साथ मुकाबला
Nov 20, 2024, 07:43 IST
| ![Babar Azam vs Virat Kohli in T20I: बाबर आजम ने विराट कोहली का टी20आई रिकॉर्ड तोड़ा, अब रोहित शर्मा के साथ मुकाबला](https://nflspice.com/static/c1e/client/122375/migrated/8aa403e1493b2098f543f998f1ea65f9.jpg)
Babar Azam vs Virat Kohli in T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने आखिरकार वो अहम मुकाम हासिल कर लिया है, जिसका वे काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले वे तीसरे नंबर पर थे, लेकिन अब उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर जगह बना ली है। अब उनके सामने सिर्फ भारत के रोहित शर्मा हैं, जो इस सूची में पहले स्थान पर हैं। हालांकि, रोहित अभी भी बाबर से काफी आगे हैं, ऐसे में अगर बाबर को रोहित को पीछे करना है तो उन्हें कुछ और समय इंतजार करना होगा।