सीएम योगी ने दिए सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश, बार बार व्हीकल चालान पर कैंसिल हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस
उत्तर प्रदेश राज्य में हुई सड़क सुरक्षा बैठक में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किये है आपको ज्ञात होगा की प्रदेश में प्रयागराज में महाकुम्भ आयोजित हो रहा है ऐसे में ट्रैफिक एवं सड़क सम्बन्धित सुरक्षा को लेकर अधिकारियो को कड़े निर्देश जारी किये गए है। सभी इंतजामात एवं ट्रैफिक व्यवस्था को कड़ी करने के निर्देश इस बैठक में जारी किये जाते है।
5 जनवरी तक सम्पन होगी जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक
प्रदेश के सीएम योगी ने कहा की प्रदेश में अधिकारी सुनिश्चित करे की 5 जनवरी तक जिला सुरक्षा समिति जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हर हाल में सम्पन्न हो जाए, और इसके बाद 6 से 10 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों में ट्रैफिक एवं सड़क सुरक्षा नियमो के लिए जागरूकता अभियान के तहत कार्य्रक्रम आयोजित किये जाए। इसके साथ ही बैठक में सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अतिरित्क होमगार्ड एवं PRD बढ़ाने के निर्देश भी दिए है।
नाबालिग के वाहन चलाने पर सख्ती
प्रदेश में 18 साल से कम उम्र के बच्चो के लिए वाहन चलाने के लिए सख्ती से रूल लागु होंगे, अभिभावकों को भी अपने 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिग बच्चो को वाहन चालन सम्बंधित गतिविधियों से दूर रखना जरुरी है, बच्चे देश का भविष्य होते है ऐसे में उनका जीवन खतरे में डालना सही नहीं होता है। वही पर प्रदेश में सीएम योगी ने स्कूलों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किये है। इसके साथ ही बार बार जिन वाहनों का चालान हो रहा है उनके DL निरश्त कर कार्रवाई होने की बात कही है।
हो रहा है महाकुंभ का आयोजन
प्रदेश के प्रयागराज में साल 2025 में महाकुम्भ का आयोजन शुरू हो रहा है। इसके लिए सरकार ने कड़े सुरक्षा एवं ट्रैफिक सुविधा का इंतजामत किया हुआ है। महाकुम्भ में हजारो श्रदालु देश एवं विदेशो से आते है। ऐसे में सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। आपको जानकारी के लिए बता दे की कुंभ मेले का आयोजन प्रत्येक 12 वर्षों के अंतराल पर होता है. हर स्थान पर 12 वर्षों में एक बार कुंभ मेला आयोजित होता है। कुंभ मेलों का आयोजन एक प्राचीन परंपरा है, जो भारत के चार प्रमुख तीर्थ स्थलों पर आयोजित होते हैं. देश के लाखो भक्त, साधु संत इस मेले में आते है।