Delhi Election: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की फाइनल सूची, केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला
Dec 15, 2024, 14:15 IST
|
NFL Spice News - Delhi Election : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। अगले साल फरवरी में होने वाले इन चुनावों की तारीखों का ऐलान भले ही अभी न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी है। इस सूची में 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी की तैयारियों का जायजा
पार्टी ने अपनी पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, दूसरी सूची में 20 नाम जोड़े गए, और तीसरी सूची में सिर्फ एक नाम का ऐलान हुआ था। रविवार को जारी फाइनल सूची में बाकी बचे नामों का खुलासा किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि पार्टी की प्रमुख नेता आतिशी कालकाजी से मैदान में उतरेंगी। Delhi Election Condidate List इसके अलावा, प्रमुख सीटों पर पार्टी ने कुछ चर्चित चेहरों को उतारा है:- ओखला से अमानतुल्लाह खान
- मालवीय नगर से सोमनाथ भारती
- ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज
- बाबरपुर से गोपाल राय
- तिलक नगर से जरनैल सिंह
- केजरीवाल का बीजेपी पर वार
"आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। हमारी पार्टी पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है। बीजेपी गायब है। उनके पास न सीएम चेहरा है, न टीम, न प्लानिंग और न दिल्ली के लिए कोई विज़न। उनका एकमात्र लक्ष्य है- 'केजरीवाल हटाओ'।"उन्होंने आगे कहा,
"दिल्ली के लोग काम करने वालों को वोट देंगे, गाली देने वालों को नहीं। हमारे पास पिछले 10 साल के विकास कार्यों की लंबी सूची है, जबकि विपक्ष के पास सिर्फ आरोप और गालियां हैं।"
दूसरी सूची में इन चेहरों को मिला मौका
हाल ही में जारी हुई दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। इस सूची के प्रमुख नाम हैं:- जंगपुरा से मनीष सिसोदिया
- मादीपुर से राखी बिड़ला
- पटपड़गंज से अवध ओझा
- शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी
- नरेला से दिनेश भारद्वाज
- मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक
- पहली सूची के प्रमुख नाम