home page

BAN vs IND Match : आज होगा भारत बनाम बांग्लादेश मैच, बिना बुमराह के उतरेगी टीम

ICC champion Trophy : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज दुबई में मुकाबला होने वाला है जो की दोपहर के समय से शुरू होगा। आज भारतीय टीम स्पिन के साथ उतरने वाली है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम में शामिल नहीं होंगे। अर्शदीप एवं मोहम्मद शमी के हाथो में पेस गेंदबाजी की कमान होगी।
 | 
IND VS BAN Match

ICC चैम्पियन ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच पाकिस्तान और नूज़ीलैण्ड के बीच खेला गया था जो की कराची के नेशनल स्टेडियम में हुआ था। इसमें नूज़ीलैण्ड ने जीत दर्ज की थी। और अब दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज होने जा रहा है। और कल साउथ अफ्रीका कराची में तीसरा मुकाबला खेलने उतरने वाला है। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले है। Team India की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथो में होगी। 

जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर 

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण फ़िलहाल टीम से बाहर चल रहे है। जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका भी है। उनकी जगह पर मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा  को तेज गेंदबाजी सेक्शन को सँभालने की जिम्मेदारी होगी। वही पर इस बार भारतीय टीम स्पिन के साथ मैदान में उतरने वाली है। टीम में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंटन सूंदर, रविंद्र जडेजा, अक्सर पटेल को शामिल किया गया है। जबकि आल राउंडर सेक्शन में हार्दिक पंड्या टीम में शामिल है। 

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े 

इस मैदान पर साल 2025 में कोई इंटरनेशनल ODI नहीं हुआ है। लेकिन साल 2024 में 5 ODI मैच हो चुके है जो की UAE एवं कनाडा जैसी टीम के बीच हुआ है। साल 2018 में भारत और बांग्लादेश ने यहाँ पर मैच खेला था जो की भारत ने 3 विकेट से जीता था।  इस मैदान पर ओस आती है। जिससे रात के समय बल्लेबाजी आसान होती है। हालाँकि यहाँ पर विकेट को काफी स्लो माना जाता है। जो टीम यहाँ पर टॉस जीतती है वो पहले फील्डिंग का निर्णय लेती है। क्योकि रात को ओस के कारण गेंदबाजी में दिक्क्त आती है । यहाँ पर स्पिनर को काफी मदद होती है। 

इसलिए भातीय टीम स्पिन तिकड़ी के साथ उतरने वाली है। हालाँकि बंगलदेश टीम में भी क्वालिटी स्पिनर है जो भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखते है। लेकिन बांग्लादेश टीम का ODI रिकॉर्ड भारतीय टीम के सामने इतना अच्छा नहीं है। दुबई के इस मैदान पर अब तक खेले गए ODI मैच में 34 मैच चेज करने वाली टीम जीती है। जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मात्र 22 मैच में जीत दर्ज की है। इस मैदान पर औसत ODI स्कोर 200 से 240 रन के बीच का रहा है। हालाँकि कुछ मैच में स्कोर 300 से ऊपर का भी रहा है। 

कैसा रहेगा मौसम 

यहाँ पर आद्रता काफी अधिक रहती है। 49 फीसदी के करीब नमि रहने से प्लेयर को थोड़ी बहुत दिक्क्त जरूर होती है। यहाँ पर आज मैच के दौरान मौसम अच्छा रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है। इसके साथ ही तापमान 26 डिग्री तक रहने के आसार है। हवाओ की गति सामान्य रहेगी। 14kmph की रफ़्तार के आसपास हवा चल सकती है। इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जायेगा। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now