भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा, ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर समेटा, भारत 132 की बढ़त पर
ऑस्ट्रेलिया टीम आल आउट
टेस्ट मैच के दौरान 185 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके टॉप आर्डर बल्लेबाज सस्ते में निपट गए, केवल वेबस्टर ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे है जिन्होंने 50 का आंकड़ा पार किया है। वही पर भारतीय पेसर का यहाँ पर प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट , मोहम्मद सिराज ने 3 , प्रशिद्ध कृष्णा ने 3 एवं नितीश कुमार रेड्डी ने यहाँ पर 2 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया टीम को आल आउट कर दिया। अब भारत को यदि इस मैच को अपने नाम करना है तो कम से कम 300 से ऊपर का स्कोर खड़ा करना होगा। टीम के पास समय काफी बचा हुआ है। आज दूसरा ही दिन है।
दूसरी पारी में 5 विकेट का नुकसान
भारतीय टीम दूसरी पारी में भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई है टॉप आर्डर बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी फेल नजर आई है। टॉप आर्डर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमण गिल सस्ते में पेवेलियन लौट चुके है जबकि विराट कोहली, केएल राहुल, भी सस्ते में आउट हो चुके है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए है। शुभमण गिल को रोहित शर्मा की जगह पर मौका दिया गया था लेकिन दोनों ही परियों में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। अभी कुछ समय पहले ही नितीश कुमार रेड्डी का विकेट भी गिर चूका है। जिन्होंने चौथे टेस्ट मैच के दौरान जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी। । भारत की तरह से ऋषभ पंत ही ऐसे बल्लेबाज है जिसने दूसरी पारी में सर्वाधिक 61 रनो की पारी खेली है।
इंग्लैंड के साथ होंगे आगामी मैच
भारतीय टीम ये सीरीज खत्म होने के बाद घर पर ही इंग्लैंड के साथ 5 T20 मैच एवं 3 ODI मैच खेलने वाली है। चैम्पियन ट्रॉफी से पहले ये मैच होने वाले है। 22 जनवरी से T20 सीरीज शुरू होने वाली है जबकि ODI सीरीज के मैच फरवरी माह में खेले जायेंगे। इसके बाद भारतीय टीम चैम्पियन ट्रॉफी के लिए रवाना होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रहे अंतिम टेस्ट मैच में जीत के काफी मायने होने वाले है। सीरीज में बराबरी के लिए भारत को ये मैच जितना है।