home page

कल शुरू होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच, जाने मौसम एवं क्रिकेट आंकड़े

 कल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मैच में वासिंगटन सुन्दर को जगह दी जा सकती है, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम में भी कई बदलाव हो सकते है। ये मैच मेलब्रोन के मैदान पर होने वाला है। 
 | 
ind vs aus test
26 दिसम्बर की सुबह सुबह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जायेगा। ये मैच Melbourne Cricket Ground पर खेला जाना है। अब तक हुए 3 टेस्ट मैच में 1 - 1 मैच दोनों ही टीम जीत चुकी है। जबकि 1 मैच ड्रा हो चूका है। ये 5 मैच टेस्ट मैच की सीरीज है। कल होने वाले इस मुकाबले में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है भारतीय टीम में भी नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मेलब्रोन के मैदान पर अंतिम मैच पाकिस्तान बनाम आसट्रेलिया के बीच खेला गया था। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच में पैट कम्मिंस टॉप परफ़ॉर्मर रहे है।  उन्होंने 10 विकेट इस मैच में झटके थे। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में भी पैट्स कमिंस की जगह पक्की है और ये भारतीय बल्लेबाजों को परेशां कर सकते है। ये मैच भारतीय समय मुताबिक सुबह के 5 बजे शुरू हो जायेगा। 

मेलब्रोन के मैदान पर कैसा है भारत का प्रदर्शन 

कल मैच जिस मैदान पर होने वाला है , उस पर भारतीय टीम अब तक 7 मैच खेल चुकी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम 10 मैच खेल चुकी है।  ऑस्टेलिया का इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 624  रनो का है जबकि भारत का रिकॉर्ड यहाँ पर उच्चतम 465 रन का रहा है। औसत रिकॉर्ड भारत का 330 एवं ऑस्ट्रेलिया का 400 रन का रहा है। सबसे कम स्कोर भारत का यहाँ पर 196 रन एवं ऑस्ट्रेलिया का 151 रन का पारी में रहा है। यहाँ पर फर्स्ट इनिंग का स्कोर 333 रन के लगभग एवं दूसरी पारी में 350 रनो के लगभग रहा है  बैटिंग फर्स्ट में विनिंग अधिक है। 

ऑस्टेलिया ने इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 684 रन का उच्चतम स्कोर खड़ा किया था। हाल ही में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम A बनाम भारत टीम A के बीच भी मैच हुआ था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता था, इस मैच में माइकल नेसर एवं बीयू वेबस्टर ने 4 - 6 विकेट लिए थे। कोरी रोकचिकिओली ने भी यहाँ पर 4 विकेट लिए थे। 

कैसा रहेगा मौसम 

तीसरे टेस्ट मैच में बारिश ने दखल दिया था। जिसके कारण मैच ड्रा हुआ था। लेकिन इस मैच की शुरुआत में बारिश का चांस 1 प्रतिशत है। मौसम साफ़ रहने वाला है। दर्शको को पूरा मैच देखने को मिलेगा, तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। जबकि हुमिडीटी 24 प्रतिशत तक रह सकती है। ऐसे में ये पूरा मैच बिना बारिश के पूर्ण होने के चांस अधिक है। ऑस्टेलिया , इंग्लैंड जैसे देशो में पिच हमेशा से ही पेसर को मदद करती रही है। तेज गेंदबाजो को यहाँ पर काफी मदद मिलती है। यहाँ पर ग्रीन पिच का इस्तेमाल अधिक होने के कारण तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now