home page

महाकुंभ 2025: महिलाओं की निजता का उल्लंघन, सोशल मीडिया पर बेचे जा रहे नहाने और कपडे बदलने के वीडियो, FIR दर्ज

 | 
Maha Kumbh 2025: Violation of women's privacy, videos of bathing and changing clothes being sold on social media, FIR registered

महाकुंभ 2025 मौजूदा समय में चल रहा है रो पुरे भारत से लोग यहाँ आकर स्नान कर रहे है। ये एक पवित्र स्थल है और महाकुंभ में दुनिया भर के लोग आते है। लेकिन कुछ लोग इसको केवल अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते है। ऐसा ही मामला महिलाओं की निजता को लेकर सामने आया है जिसमे महाकुंभ 2025 के दौरान महिलाओं की निजता का उल्लंघन हो रहा है। कई सोशल मीडिया अकाउंट पर महिलाओं के नहाने और कपडे बदलने के वीडियो वायरल हो रहे है। उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से इस मामले में गंभीर कदम उठाये जा रहे है और 15 सोशल मीडिया अकाउंट अपर FIR भी दर्ज की गई है। 

जिन 15 सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस ने FIR दर्ज की है इन पर महिलाओं के अशोभनीय वीडियो और फोटो, नहाने के वीडियो और कपडे बदलने के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने तथा वायरल करने के आरोप है। महाकुम्भ के इस मामले को बहुत गंभीर माना जा रहा है क्योंकि इसमें महिलाओं की गरिमा और सम्मान को खतरा पैदा हो रहा है तथा उनकी निजता का उल्लंघन भी हो रहा है। यूपी पुलिस की तरफ से इस मामले में अपनी जाँच को तेज कर दिया गया है और जो सोशल मीडिया के अकाउंट चिन्हित किये है उनको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जानकारी मांगी गई है की इन अकाउंट को चलाने के पीछे कौंन लोग मौजूद है। 

कौन कौन से सोशल मीडिया अकाउंट पर दर्ज हुआ मामला 

जिन 15 सोशल मीडिया अकॉउंट पर पुलिस में मामला दर्ज किया है उनमे से 3 फेसबुक अकाउंट है और 11 यूट्यूब अकाउंट है। इसके अलावा इनमे एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी शामिल है। फेसबुक अकाउंट में Girls Live Video, Desi Bhabi Ji और Rupola Rose शामिल है। जिस इंस्टाग्राम अकाउंट पर FIR दर्ज की गई है वो desi.rasiya.video @desi.rasiya.video है और इसके अलावा यूट्यूब में निचे दिए गए अकाउंट पर FIR दर्ज की गई है। 

  - Dwivedi rasiya @dwivedirasiya4271
  - Crush of Indians @CrushofIndians
  - Mahakumbh-2025 @pkumar334
  - BABA KA VLOGEE Comedy @BABAKAVLOGEE440
  - Blogger Aabha Devi @BloggerAabhaDevi077k
  - Roshan Desi Vlogs @roshandesivlogs4438
  - Kapil Tv @Kapiltv1
  - Mela Mahotsav @Mela-Mahotsav
  - Pushpa village vlog @pushpavillagvlog
  - Hindu Official 1.2M @hinduk7066
  - Play Tube @PlayTube7325


ऊपर दिए गए इन 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR दर्ज की गई है जो महिलाओं की निजता का उल्लंघन करते हुए अशोभनीय कंटेंट को प्रसारित कर रहे थे। ये सभी अकाउंट महाकुम्भ में महिलाओं के नहाने के और कपडे बदलने के वीडियो को पब्लिश कर रहे थे। पुलिस ने संबंधित प्लेटफार्म्स से इन अकाउंट्स के संचालकों की पहचान करने और मामले में त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है।

महाकुंभ का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है

महाकुंभ मेला भारतीय संस्कृति और धर्म का एक अभिन्न हिस्सा है। यह एक महान धार्मिक आयोजन है जो हर 12 साल में हरिद्वार, प्रयागराज (इलाहाबाद), उज्जैन और नासिक जैसे चार प्रमुख स्थानों पर आयोजित होता है। हिन्दू धर्म की आस्था के साथ जुड़ा ये एक बहुत ही बड़ा धार्मिक समारोह होता है जिसमे करोड़ों लोग आते है। यह भारतीय संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है और इस आयोजन के दौरान महिलाओं की निजता पर होने वाले इस प्रकार के प्रहार को रोकने की जरुरत है। 

महाकुम्भ के इस पवित्र मेले के दौरान किसी भी तरह का अशोभनीय या अनुचित व्यवहार जैसे महिलाओं की निजता का उल्लंघन हमारे समाज में नकारात्मक संदेश देता है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होना आवश्यक है ताकि महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में सबकी गरिमा और सम्मान बना रहे। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पुलिस ने 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई की है जिनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, और यूट्यूब अकाउंट्स शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now