14 जनवरी को अलग अलग राज्यों में बैंकिंग अवकाश, लेकिन चालू रहेंगी ये सुविधा
मकर सक्रांति के साथ साथ तमिलनाडु में पोंगल के चलते चेन्नई एवं अन्य हिस्सों में बैंको की सेवाएं प्रभावित होने वाली है। गुजरात राज्य के अहमदाबाद एवं अन्य शहरों में भी मकर सक्रांति के दिन बैंकिंग सुविधा बंद रहेंगी लेकिन ऑनलाइन एवं UPI सुविधा का फायदा मिलेगा। जो लोग UPI और ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करते है उनके लिए सुविधा सुचारु रूप से चालू रहने वाली है। बैंक छुट्टी के दिन केवल कार्यालयों सम्बन्धित जो काम होते है वो नहीं हो पाएंगे।
असम एवं कर्नाटक में बैंक सेवाएं होंगी प्रभावित
मकर सक्रांति के दिन बंगलौर एवं अन्य कुछ हिस्सों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। जबकि आंध्रा प्रदेश, एवं तेलगाना में पूर्ण प्रदेश में बैंकिंग सुविधा बंद रहने वाली है। लेकिन कार्यालय बंद रहने वाले है ऑनलाइन सुविधा चालू रहेगी। UPI एवं इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम आदि सुविधा का उपयोग कर सकते है। असम राज्य में माघ बिहू के कारण गुवाहाटी एवं सिक्किम के गंगटोक में मकरसक्रांति के छुट्टी रहने वाली है।
केवल ये सुविधा रहेगी बंद
इन राज्यों में अलग अलग शहरों में स्थानीय बैंकिंग कार्यालयों में छुट्टी के चलते वो सभी कार्य बाधित रहने वाले है जो की कार्यालयों में होने है लेकिन जो कार्य ऑनलाइन UPI एवं इंटरनेट बैंकिंग एवं एटीएम सम्बंधित है वो सभी सुचारु रूप से चालू होंगे। जिससे लोगो को दिक्क्त नहीं होगी। जिन लोगो को कार्यालयों से सम्बंधित कार्य है उनको या तो आज निपटा सकते है या फिर एक दिन का इंतजार करना होगा। 15 जनवरी से सुचारु रूप से बैंकिंग सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा।
जनवरी एवं फरवरी माह में है कई छुट्टिया
15 जनवरी को तरुवल्लुवर डे के कारण चेन्नई में बैंकिंग सुविधा प्रभावित होगी। जबकि Uzhavar थिरूनल के कारण छुट्टी रहने वाली है। 23 जनवरी के दिन अगरतला, भुबनेश्वर, कोलकाता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं वीर सुरेंद्र साईं जयंती के चलते बैंको की छुट्टी रहने वाली है। जबकि फरवरी माह में सरस्वती पूजा, गुरु रविदास जयंती, लुइ लगाई नी, स्टेटहुड डे, महा शिवरात्रि, लोसर, शिवाजी महाराज जयंती के कारण भी छुट्टी रहने वाली है। मार्च के महीने में बैंकिंग की 8 छुट्टिया निर्धारित है। इसमें चपचार कूट 7 मार्च को बैंको की छुट्टी देश के कुछ हिस्सों में रहेगी। जबकि होलिका दहन के दिन 13 मार्च को छुट्टी रहने वाली है। 14 एवं 15 मार्च को धुलेंडी, याओसांग की छुट्टी रहने वाली है। 22 मार्च को बिहार दिवस की छुट्टी रहेगी।