home page

नए साल 2025 में बदलेंगे कई नियम, जानें आपकी जेब और जिंदगी पर क्या पड़ेगा असर

नया साल आने वाला है और नए साल में बहुत कुछ बदलने वाला है। इसलिए देखिये कौन कौन से बड़े बदलाव अबकी बार होने जा रहे है और ये बदलाव कितना आपकी जेब पर असर करने वाले है। देखिये रिपोर्ट - 
 | 
Many rules will change in the new year 2025 know what will be the impact on your pocket and life
2025 की शुरुआत होने वाली है और नए साल के साथ देश में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। ये बदलाव सीधे तौर पर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे। हर साल जब भी साल बदलता है तो कई नए नए नियम लागु किये जाते है और ये नियम समयब की मांग के हिसाब से सरकार के द्वारा या फिर कंपनियों के द्वारा तय किये जाते है। 

इस बार भी अब महज चंद दिनों के बाद में बहुत बड़े बदलाव होने जा रहे है। रसोई गैस की कीमतों से लेकर यूपीआई पेमेंट, किसानों के लोन, और शेयर मार्केट तक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ये बदलाव आपकी जिंगदी पर क्या असर कर सकते है और कैसे आप अपने आप को तैयार कर सकते है ये सब जानते है इस आर्टिकल में, पूरी खबर को जरूर पढ़ें और आखिर तक बने रहे।   

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें तय की जाती हैं। पिछले कुछ समय से 14 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन नए साल पर इनके रेट में बदलाव हो सकता है। यह बदलाव आपकी रसोई के बजट को प्रभावित कर सकता है, इसलिए पहले से तैयारी रखें और गैस के दामों में होने वाले बदलावों को लेकर पहले से अपना बजट बनाकर रखें। 

ईपीएफओ का नया नियम, पेंशनर्स को बड़ी राहत

1 जनवरी 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशनर्स के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब पेंशनर्स किसी भी बैंक से अपनी पेंशन राशि प्राप्त कर सकेंगे, और इसके लिए अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। इससे पेंशनर्स का समय बचेगा और प्रक्रिया पहले से ज्यादा सरल होगी।  

यूपीआई 123 Pay, बढ़ाई गई ट्रांजैक्शन लिमिट

फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए यूपीआई 123 Pay एक बड़ी सहूलियत है। अब 1 जनवरी 2025 से इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट ₹5000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दी जाएगी। इससे छोटे व्यापारियों और सामान्य उपभोक्ताओं को डिजिटल पेमेंट करने में आसानी होगी।  

शेयर मार्केट में एक्सपायरी डेट में बदलाव

शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खबर है। अब से सेंसेक्स, सेंसेक्स-50, और बैंकेक्स की मंथली एक्सपायरी हर शुक्रवार की बजाय मंगलवार को होगी। वहीं, तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी। इससे निवेशकों को योजना बनाने में मदद मिलेगी।  

किसानों को ₹2 लाख तक का बिना गारंटी लोन

नए साल की शुरुआत से किसानों के लिए आरबीआई ने बिना गारंटी के लोन की सीमा बढ़ाकर ₹2,00,000 कर दी है। पहले यह सीमा ₹1.6 लाख थी। यह कदम किसानों की आर्थिक मदद के लिए बड़ा सहारा साबित होगा, जिससे वे खेती में नई तकनीकों और संसाधनों का उपयोग कर पाएंगे।  

क्या करें तैयारी? 

इन सभी बदलावों का सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। चाहे वह रसोई का बजट हो, डिजिटल पेमेंट हो, या किसानों की आर्थिक मदद, हर क्षेत्र में आपको पहले से योजना बनाकर चलने की जरूरत है। तो, 2025 में कदम रखने से पहले इन बदलावों को ध्यान में रखें और खुद को तैयार करें। नए साल में यह बदलाव आपकी जिंदगी को आसान भी बना सकते हैं और थोड़ी चुनौतीपूर्ण भी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now