नितीश कुमार रेड्डी ने संभाला मोर्चा, ऑस्ट्रेलिया टीम के पसीने छुड़ाए
नितीश कुमार रेड्डी की शतकीय पारी
भारत का बैटिंग आर्डर फेल होने के बाद नितीश कुमार रेड्डी ने मोर्चा संभाल रखा है , नीतीश कुमार रेड्डी भारतीय टीम में आल राउंडर प्लेयर के तौर पर शामिल है। बॉलिंग के साथ बल्लेबाजी भी अच्छी खासी कर लेते है, और आज उन्होंने करके भी दिखाया है। नीतीश कुमार रेड्डी की ये शतकीय पारी उस समय आई है जब भारत को जरुरत थी, नितीश ने आज 105 रन की पारी खेल टीम को संकट से बाहर किया है, फ़िलहाल 105 रन बनाकर वो नाबाद खेल रहे है, उन्होंने 176 बॉल खेल कर 10 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 105 रन बनाये है, उनका साथ मोहम्मद सिराज दे रहे है। जो की भारतीय टीम की अंतिम विकेट है।
116 रन पीछे है भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम के 474 रन स्कोर के जवाब में अभी भी भारतीय टीम 116 रन पीछे चल रही है, 3 दिन का खेल खत्म हो चूका है, ये मैच धीरे धीरे ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में जा रहा है, ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से पैट कम्मिंस एवं स्कॉट बोलैंड ने 3 - 3 विकेट चटकाए है जबकि नाथन ल्योन ने 2 विकेट लिए है, भारतीय टीम से यशस्वी जायसवाल, नितीशकुमार रेड्डी एवं वासिंगटन सूंदर ही ऐसे प्लेयर है जो बैटिंग में 50 का आंकड़ा छू पाए है, विराट कोहली एवं रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का बल्ला फ़िलहाल खामोस नजर आ रहा है।
विवादो में रहा है ये टेस्ट मैच
इस टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली एवं सैम कोन्टस के बीच हुए विवाद को लेकर मीडिया में तमाम तरह की खबरे चल रही है, फ़िलहाल इस मामले को लेकर कोई ख़ास अपडेट सामने नहीं आया है, इस मामले की जाँच कमेटी कर रही है, दरसल ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी के दौरान ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोन्टस एवं विराट कोहली में कुछ बहस हुई थी, विराट कोहली का कंधा सैम कोन्टस के साथ भिड़ा था, जिसको लेकर विवाद उठा था।