home page

अब इतना कैश रख सकते है घर में, अधिक हुआ तो पड़ जायेंगे लेने के देने

घर में कैश कितना रख सकते है और अगर कैश रखा हुआ है तो उसके साथ में आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट भी रखने होंगे .जानिए सबकुछ इस आर्टिकल में -
 | 
Now you can keep this much cash at home
वैसे तो अब जमाना डिजिटल हो चूका है और लोग कैश की बजाय ऑनलाइन ही अपना पूरा हिसाब किताब रखने लगे है लेकिन फिर भी कुछ ऐसी चीजें होती है जिनके लिए घर में कैश रखना बहुत ही जरुरी हो जाता है. घर में इमरजेंसी के लिए फंड या फिर शादी ब्याह आने वाला है और अपने व्यापार के चलते आपको थोड़ा बहुत कैश घर में रखना ही पड़ता है .लेकिन इसके लिए भी भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से कुछ नियम बनाये गए है और आप अगर इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आपको फिर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

घर में रखा हुआ कौन सा कैश गलत माना जाता है?

घर में रखा हुआ कैश कब गलत माना जाता है इसको लेकर भी नियम बनाये गए है. आपको बता दें की आपके पास में अगर कैश है तो छापेमारी में आप उस कैश का सोर्स नहीं बता पा रहे है की पैसा कहाँ से आया है और क्यों आया है तो ये आयकर विभाग की नजर में गलत है. इसके अलावा नियम पहले ही लागु किया हुआ है की 2 लाख से अधिक का नगद लेनदेन आपको नहीं करना है तो फिर इससे अधिक कैश भी रखना सही नहीं है.

आपके पास में जो भी कैश है उस कैश का पूरा ब्यौरा आपके पास में होना चाहिए फिर आपको कैश रखने से कोई नहीं रोक सकता है. अगर आपके पास में कैश अधिक और आपकी इनकम से ज्यादा पाया जाता है तथा आप उसके डॉक्यूमेंट नहीं दे पा रहे है तो ये काला धन माना जाता है. इसके लिए आपको भारी जुर्माना और सजा भी हो सकती है.

कितना कैश घर में रख सकते है?

रिजर्व बैंक की तरफ से या फिर आयकर विभाग की तरफ से इसकी कोई भी लिमिट निर्धारित नहीं की गई है और आप चाहें उतना पैसा अपने घर में रख सकते है. लेकिन इसमें कुछ नियम होते है जिनका आपको पालन करना होता है. देखिये कौन कौन से नियमों का पालन आपको घर में कैश रखते समय में करना होगा.

  • घर में रखे गए कैश का सोर्स आपके पास में होना चाहीये और उसके डॉक्यूमेंट होने जरुरी है.
  • आयकर विभाग के अनुसार 2 लाख से अधिक का नगद लेनदेन करना प्रतिबंधित किया गया है इसलिए इससे अधिक का कैश अगर आप एक बार में किसी से भी लेते है तो ये गैरकानूनी समझा जाता है.
  • आप शादी ब्याह के लिए कैश लेकर आये है तो आप कहाँ से कैश लेकर आये है उसका हिसाब आपके पास में होना जरुरी है.
  • अगर इनकम टैक्स की तरफ से छापेमारी कर दी जाती है तो आपको अपनी आय का पूरा ब्यौरा देना होगा और जो भी रकम आपके पास में पाई जाती है उसका पेपर आपके पास में होना चाहिए.

अपने कैश को ऐसे करें मैनेज 

घर में पैसे लेकर आने से पहले आपको ये ध्यान में रखना है की उससे जुड़े सभी डॉक्यूमेंट आपके पास में होने चाहिए. अपने पैसे को जितना हो सके उतना बैंक में जमा करके रखना चाहिए और हमेशा ऑनलाइन पेमेंट करने के विकल्प का चुनाव करना सही रहता है. अगर आप किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के लिए अपने घर में पैसे रखना चाहते है तो आप 50 हजार या फिर 1 लाख तक कैश रख लीजिये क्योंकि इतने कैश में अधिक जाँच पड़ताल भी नहीं की जाती है.

इसके अलावा आपको बता दें की अगर आपने अभी हाल ही में कोई बड़ा लेनदेन कैश में किया है तो उसका हिसाब किताब आपके पास में होना जरुरी है. आपको उस लेनदेन की सभी पर्ची या बिल आदि अपने पास में संभाल कर उस कैश के साथ में ही रखने है ताकि जब भी जरुरत हो तो आप डॉक्यूमेंट दिखा सकें.

घर में कैश रखने को लेकर कानून क्या कहता है?

आप घर में कैश रखना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई भी नहीं रोक सकता है लेकिन वो कैश आपका होना चाहिए और जरुरत पड़े तो आपके पास में उस कैश का सोर्स साबित करने के लिए पर्याप्त साबुत भी होने चाहिए. यानि की आप जो कमाई करते है उसके हिसाब से ही आपके पास में कैश होना चाहिए और उस कैश को आप कहाँ से लेकर आये है इसके डॉक्यूमेंट आपके पास में होने चाहिए. अगर दस्तावेज नहीं है तो आपको परेशानी हो सकती है. 

कानून किसी भी व्यक्ति को अपने घर में या फिर ऑफिस आदि में कैश रखने के लिए रोकता नहीं है लेकिन बस कानून के हिसाब से आपको उसके सभी दस्तावेज अपने पास में रखने होंगे ताकि जब भी कोई आधिकारिक आपसे उसके सोर्स के बारे में पूछे तो आप तुरंत उसको जवाब दे सकें. आयकर विभाग की तरफ से समय समय पर छापेमारी की जाती है और अवैध तरीके से एकत्रित की गई धनराशि प्राप्त होने पर लोगो पर जुर्माना भी लगाया जाता है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now