संजीवनी एवं महिला सम्मान योजना को लेकर दिल्ली सरकार ने दिया अपडेट, फर्जीवाड़े से सावधान रहे
दिल्ली में संजीवनी स्कीम एवं महिला सम्मान योजना काफी चर्चा में चल रही है। लेकिन इसको लेकर अभी दिल्ली महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से अपडेट जारी हुआ है। दिल्ली में चल रही इस योजना की खबरों को लेकर इन विभाग ने लोगो को अलर्ट किया है। इस तरह की कोई योजना फ़िलहाल नहीं है। जब भी किसी योजना का संचालन शुरू होगा तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच की जाती है।
दोनों ही विभाग ने साफ़ स्प्ष्ट रूप से कहा है की इस तरह की कोई योजना संचालित नहीं है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को कोई दस्तावेज ना दे, महिला बाल विकास विभाग के मुताबिक अभी ऐसी कोई स्कीम नहीं चलाई जा रही है। तो इसके लिए आवेदन का सवाल ही नहीं उठता है। आपको बता दे की हाल ही में खबरे चल रही थी की दिल्ली में बुजुर्गो को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा के लिए संजीवनी एवं महिलाओ के लिए 2100 रु महिला सम्मान स्कीम चलाई जा रही है। जिसके लिए पंजीकरण शुरू हो रहे है।
स्वस्थ्य विभाग ने लोगो को संजीवनी योजना के सम्बन्ध में लोगो को सावधान रहने को कहा है। जारी पब्लिक नोटिस के मुताबिक ऐसी कोई भी स्कीम लागु नहीं है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी या दस्तावेज साझा न करे। इससे फ्रॉड होने की संभावना है, विभाग की तरफ से स्प्ष्ट रूप से कहा गया है की ऐसी कोई स्कीम यदि शुरू की जाती है तो पूर्ण जानकारी एवं वेबसाइट लांच की जाती है। जिसके जरिये लोग आसानी से योजना के लिए पंजीकरण कर सकते है। लेकिन वर्तमान में ऐसी कोई स्कीम लागु नहीं है।
जानकरी के लिए बता दे की पिछले कई दिनों से इन स्कीम को लेकर दिल्ली में लोगो के बिच चर्चाओं का बाजार गर्म था। 23 दिसम्बर से इन स्कीम में पंजीकरण शुरू होने की बात भी कही जा रही थी। लेकिन अभी इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। महिला कल्याण एवं परिवार एवं स्वास्थय कल्याण विभाग की तरफ से अपडेट आने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट भी किया है। फ़िलहाल लोगो को इस प्रकार की योजना के सम्बन्ध में सतर्क रहना जरुरी है। लोगो के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करे।
महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 25, 2024
अगले कुछ दिनों में फ़र्ज़ी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है
उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी
आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूँगा।