एसएससी GD के एग्जाम की डेट में बदलाव, जाने कब होंगे अब एग्जाम
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एक तहत होने वाली जनरल ड्यूटी कांस्टेबल भर्ती के लिए एग्जाम फरवरी माह में होने वाले थे, जिसको लेकर एसएससी ने पहले ही अपडेट जारी किया था लेकिन अभी हाल ही में एसएससी ने कांस्टेबल GD एग्जाम को लेकर नया शेडूअल अपडेट जारी किया है। जिसमे फरवरी माह में एसएससी GD की होने परीक्षा के संबंधत में 1 जनवरी को नया अपडेट जारी किया है। जिसके मुताबिक अब SSC GD Constable के एग्जाम 4 फरवरी से 25 फरवरी तक होने है। एसएससी GD में सीआरपीएफ, BSF , ITBP , NCB एवं अन्य डिपार्टमेंट के लिए हजारो पदों के लिए भर्ती होने वाली है जो की हर साल केंद्र सरकार द्वारा एसएससी के माध्यम से की जाती है।
कब कब होंगे एग्जाम
एसएससी ने 1 जनवरी को नया नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके मुताबिक अब एग्जाम 4 फरवरी , 5 फरवरी, 6 फरवरी, 7 फरवरी, 10 फरवरी, 11 , 12 एवं 13 फरवरी, 17 से 18 , 19 , 20 , 21 फरवरी एवं 25 फरवरी को एग्जाम अलग अलग सिफ्ट में आयोजित होने वाले है। जिसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी होंगे। एग्जाम से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड एसएससी की आधिकरिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे।
कुल पद एवं आवेदन तिथि
एसएससी GD के लिए आवेदन की प्रक्रिया पीछे साल 14 अक्टूबर 2024 से शुरू हुई थी। जिसमे 39481 पदों के लिए भर्ती की जानी है। इन पदों में महिलाओ के लिए 3869 पद भरे जाने है। अब साल 2025 में फरवरी माह में एसएससी इन पदों के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। जिसके लिए काफी टाइम से अभ्यर्थी इन्तजार कर रहे है।
कैसे होता है चयन
एसएससी जीडी में सिलेक्शन की प्रक्रिया काफी सामान्य है। अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट, मेडिकल, एग्जाम आदि के स्टेप से गुजरना पड़ता है इसके बाद सिलेक्शन होता है। भर्ती में 5 किलोमीटर की लम्बी दौड़ इसमें शामिल है। इसके साथ लम्बी कूद एवं अन्य शारीरिक गतिविधिया भी करवाई जाती है। अभ्यर्थी की ऊंचाई, सीने का माप आदि के लिए भी निर्धारित मापदंड होते है। भर्ती में एग्जाम में सामान्य दसवीं लेवल के प्रश्न पूछे जाते है। जिसमे नेगेटिव मार्किंग भी होती है और इसमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, हिंदी, इंग्लिश, मैथ, रीजनिंग, हिस्ट्री, ज्योग्राफी आदि के प्रश्न शामिल होते है। एग्जाम 4 सेक्शन में होता है। जिसमे अलग अलग विषय के प्रश्न शामिल होते है।
एडमिट कार्ड कहा से डाउनलोड कर सकते है।
एसएससी जीडी के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से करीब 1 सप्ताह पहले ही जारी होते है। और एसएससी के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ssc.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहाँ पर अपने पंजीकरण नंबर एवं जन्म तिथि की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जा सकते है। लेकिन अभी एडमिट कार्ड जारी होने में समय बाकी है।