home page

कल होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच, भारत के लिए जीतना जरुरी

3 जनवरी को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पांचवा अंतिम मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला है। भारत के लिए ये मैच जीतना महत्पूर्ण है क्योकि ICC टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जाने एवं इस सीरीज में बराबरी करने के लिए भारत को ये मैच हर हाल में जीतना होगा। 
 | 
ind vs aus
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच सीरीज में अब तक 4 मैच खेले जा चुके है और इस सीरीज का अंतिम मुकाबला नए साल की शुरुआत के साथ ही 3 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टीम इस सीरीज में अब तक 2 - 1 की बढ़त बना चुकी है यदि ये अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया टीम जीतती है तो सीरीज उनके नाम हो जायेगा जबकि भारत के लिए इस सीरीज में बराबरी करने के लिए इस मैच को जीतना जरुरी है। भारत के दिग्गज बैट्समैन का पिछले मैच में प्रदर्शन काफी खराब रहा है और चौथे मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल को आउट करार दिया जाना भी विवादों में रहा है जिसके लिए मीडिया में काफी आलोचना हुई थी। 

विराट कोहली को लेकर हूटिंग 

चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के दौरान सैम कोन्टस एवं विराट कोहली के बीच हुए विवाद को लेकर ऑस्ट्रेलिया में दर्शको ने विराट कोहली को लेकर हूटिंग की, उनके खिलाफ नारे स्टेडियम में लगाने शुरू कर दिए थे। आपको बता दे की विराट कोहली एवं सैम कोन्टस के बीच कंधे को टकराने को लेकर विवाद हुआ था जिसको लेकर मैच एम्पायर ने भी जाँच की बात कही थी। वही पर चौथे मैच के दौरान दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर विवाद रहा था, उनके आउट को लेकर सोशल मीडिया एवं बड़े बड़े दिग्गज क्रिकेटरों ने भी इस फैसले को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज की थी। इस निर्णय के बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा था। 

ऑस्ट्रेलिया 2 - 1 की बढ़त के साथ आगे 

5 मैच की सीरीज में तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि पहला मैच भारत ने जीता था वही पर दूसरा एवं चौथा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। जिसके कारण अब ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट सीरीज में बढ़त बना चुकी है अब भारतीय टीम के पास केवल सीरीज को बराबर  करने का विकल्प बचा है। हालाँकि ये अंतिम पांचवा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने जा रहा है जहा पर  भारतीय टीम के लिए कुछ ख़ास रिकॉर्ड नहीं रहा है। इस मैदान पर क्यूरेटर ने हाल ही में ट्विटर पर पिच को लेकर जानकारी दी है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच स्पिनर के लिए काफी मददगार मानी जाती है। यहाँ पर स्पिनर को काफी टर्न मिलता है।  रविंद्र जडेजा ने इस मैदान पर 6 विकेट दर्ज किये है जबकि नाथन लियोन ने यहाँ पर 48 विकेट चटाकए है। 


भारत यहाँ पर अब तक 13 टेस्ट मैच खेल चूका है जिसमे केवल 1 मैच में जीत दर्ज कर पाया है। लेकिन भारत इस मैदान पर अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगा, कल होने वाले मैच के दौरान भारतीय बैटिंग आर्डर खासकर रोहित शर्मा , केएल राहुल, विराट कोहली पर अच्छे प्रदर्शन का काफी दवाब रहने वाला है। इस सीरीज में इनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। लेकिन इस सीरीज को यदि बराबरी पर खत्म करना है तो इनको अपने बल्ले से प्रदर्शन करना जरुरी हो चूका है। वही पर भारतीय पेसर अपना काम ठीक कर रहे है लेकिन भारतीय बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ लड़खड़ा रही है। इसके साथ ही भारत के लिए मैच इसलिए भी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योकि विश्व टेस्ट चैंपियंस के फाइनल में पहुंचने के लिए भी भारत के लिए ये मैच जीतना जरुरी है । 

कहा देख सकते है Ind Vs Aus Test मैच 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टीम का अंतिम टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला है जो की कल भारतीय समय अनुसार सुबह के 5 बजे से शुरू होगा इस मैच को लाइव भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर एवं स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देखा जा सकता है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now