home page

विराट कोहली का सैम कांटास के साथ विवाद, कोहली पर लग सकता है जुर्माना

भारत बनाम ऑस्टेलिया के बिच हो रहे चौथे मैच के दौरान विराट कोहली एवं सैम कोन्टस का कन्धा टकराना अब सोशल मीडिया पर विवाद बन गया है। और इस मामले को लेकर ICC की तरफ से कोहली पर जुर्माना या पॉइंट संबधित सजा दी जा सकती है
 | 
virat kohli
आज मेलब्रोन में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैच खेला जा रहा है। और मैच के पहले दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रही। सैम कोन्टस, उस्मान ख्वाजा ने दमदार शुरू दी है, इन दोनों के आउट होने के बाद माणूस लबसचंगे एवं स्टीव स्मिथ ने भी दमदार पारी की बदौलत 6 विकेट पर ऑस्टेलिया फ़िलहाल 311 रन बना चूका है और आज का खेल खत्म हो चूका है। लेकिन आज का दिन चर्चा में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एवं सैम कोन्टस के कारण रहा है। 

मैच की शुरू के साथ ही जब 10 वे ओवर के दौरान सैम कोन्टस के साथ विराट कोहली ने कन्धा टकराया जो की वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है। इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है। दरसल उस्मान ख्वाजा एवं सैम बल्लेबाजी के दौरान छौर बदलने के दौरान ये विराट कोहली का कन्धा सैम के साथ टकराता है और दोनों में मौखिकः रूप से बहस भी हुई लेकिन बीच में उस्मान खवाजा ने बीच बचाव कर दिया लेकिन वीडियो में विराट कोहली साफ साफ सैम से कन्धा टकराते दिख रहे है। इस मामले की जाँच ICC के नियमो के तहत होने से विराट कोहली पर परेशानी हो सकती है। 



आज मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर खड़ा कर दिया है आज पहले ही दिन का खेल काफी अच्छा रहा है। मौसम साफ होने के कारण पूरा मैच खेला गया। ऑस्टेलिया के ओपनिंग बल्लेबाजों ने मजबूत शुरुआत दी और मिडिल आर्डर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन आज ट्राविस हेड का बल्ला खामोस रहा है। जसप्रीत बुमराह ने उनको आते ही सस्ते में वापस भेज दिया था। 

इस मैच में पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके है जबकि आकाशदीप एवं रविंद्र जडेजा को 1 - 1 विकेट एवं वासिंगटन सुंदर को भी एक विकेट मिला है। सैम ने 60 रनो की तेज तर्रार पारी खेली जबकि उस्मान ख्वाजा ने आज 57 रन , मार्नुस लारबुसेन ने 72 रन की पारी खेली है। फ़िलहाल स्टीव स्मिथ 68 रन एवं पैट कम्मिंस 8 रन बनाकर पहले दिन के खेल खत्म होने तक क्रीज पर थे। कल के खेल की शुरुआत में ऑस्टेलिया करीब 400 रन का स्कोर खड़ा कर सकती है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now