home page

साल 2025 में राशन कार्ड धारको को मिलेगी डिजिटल सुविधा, कागजात के झंझट से छुटकारा

 राशन कार्ड धारको के लिए साल 2025 काफी ख़ास रहने वाला है राशन के लिए अब राशन की जरुरत नहीं होगी कोय्की मेरा राशन 2.0 एप्लीकेशन के जरिये लोगो को राशन की सुविधा का लाभ मिलेगा, और ये लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का राशन कार्ड में लिंक एवं फ़ोन नंबर आधार कार्ड से जुड़ा होना जरुरी होगा। 
 | 
ration card
साल 2025 में राशन कार्ड धारको को राशन लेने के लिए राशन की जरुरत नहीं होगी क्योकि मेरा राशन मेरा राशन 2.0 एप्लीकेशन के जरिये राशन की सुविधा का उपयोग राशन के लिए किया जा सकेगा, देश में राशन कार्ड धारको को ये ख़ास सुविधा नए साल पर मिलने जा रही है, वर्तमान में राशन कार्ड धारको को कई पेचीदा प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद राशन की सुविधा मिलती है इसमें लाभार्थी राशन कार्ड का वेरिफिकेशन आदि की प्रक्रिया पूर्ण होने पर ही राशन कार्ड धारको को राशन की सुविधा मिलती है लेकिन अब सब डिजिटल होने वाला है। Mera Ration 2.0 के जरिये बिना राशन कार्ड के राशन की सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा। 

कहा से मिलेगा एप्लीकेशन 

जिन लोगो के पास एंड्राइड या IOS फ़ोन है वो इन फ़ोन के प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है, एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर में मेरा राशन 2.0 सर्च करके इसको इंसटाल कर सकते सकते है, इंसटाल होने के बाद इसमें आधार कार्ड के जरिए लॉगिन किया जा सकता है और तमाम सुविधा की जानकारी ली जा सकती है, 

क्या क्या सुविधा इस एप्लीकेशन में मिलेगी 

मेरा राशन 2.0 एप्लीकेशन में तमाम ऑनलाइन सुविधा मिलती है। इसमें राशन कार्ड में दर्ज सभी मेंबर की जानकारी शामिल होती है , इसके साथ ही इसमें आधार केवाईसी पूर्ण हुई है या नहीं इसकी भी जानकारी शामिल होती है, कब कब राशन मिला है और राशन कब मिलेगा इसकी जानकारी भी इसमें दी जाती है, सेल रिपोर्ट भी इसमें आप जेनरेट कर सकते है, यदि कोई समस्या है तो इसके लिए भी यहाँ पर ई गवर्नेस की सुविधा दी गई है, इसके साथ राशन कार्ड को ट्रांसफर एवं सरेंडर की सुविधा भी यहाँ पर दी गई है, देश के हर राज्य में इस एप्लीकेशन की सुविधा ली जा सकती है। 

राशन कार्ड धारको के लिए नंबर जरुरी 

मेरा राशन 2.0 एप्लीकेशन में आप तभी लॉगिन कर सकते है जब आपके पास आधार कार्ड एवं इससे जुड़ा हुआ फ़ोन नंबर आपके पास होगा, यदि फ़ोन नंबर आपके पास नहीं है तो आप लॉगिन नहीं कर पाएंगे क्योकि लॉगिन के समय एक OTP आधार से जुड़े नंबर पर जाता है और इसको एप्लीकेशन में दर्ज करने के बाद ही लॉगिन कर सकते है, बिना आधार कार्ड नंबर के भी लॉगिन नहीं कर सकते है, राशन कार्ड में जितने भी मेंबर जुड़े है उनमे से किसी का भी आधार कार्ड और फ़ोन नंबर से आप लॉगिन कर सकते है और राशन कार्ड से जुडी जानकारी ले सकते है। 
 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now