साल 2025 में राशन कार्ड धारको को मिलेगी डिजिटल सुविधा, कागजात के झंझट से छुटकारा
कहा से मिलेगा एप्लीकेशन
जिन लोगो के पास एंड्राइड या IOS फ़ोन है वो इन फ़ोन के प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है, एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर में मेरा राशन 2.0 सर्च करके इसको इंसटाल कर सकते सकते है, इंसटाल होने के बाद इसमें आधार कार्ड के जरिए लॉगिन किया जा सकता है और तमाम सुविधा की जानकारी ली जा सकती है,
क्या क्या सुविधा इस एप्लीकेशन में मिलेगी
मेरा राशन 2.0 एप्लीकेशन में तमाम ऑनलाइन सुविधा मिलती है। इसमें राशन कार्ड में दर्ज सभी मेंबर की जानकारी शामिल होती है , इसके साथ ही इसमें आधार केवाईसी पूर्ण हुई है या नहीं इसकी भी जानकारी शामिल होती है, कब कब राशन मिला है और राशन कब मिलेगा इसकी जानकारी भी इसमें दी जाती है, सेल रिपोर्ट भी इसमें आप जेनरेट कर सकते है, यदि कोई समस्या है तो इसके लिए भी यहाँ पर ई गवर्नेस की सुविधा दी गई है, इसके साथ राशन कार्ड को ट्रांसफर एवं सरेंडर की सुविधा भी यहाँ पर दी गई है, देश के हर राज्य में इस एप्लीकेशन की सुविधा ली जा सकती है।
राशन कार्ड धारको के लिए नंबर जरुरी
मेरा राशन 2.0 एप्लीकेशन में आप तभी लॉगिन कर सकते है जब आपके पास आधार कार्ड एवं इससे जुड़ा हुआ फ़ोन नंबर आपके पास होगा, यदि फ़ोन नंबर आपके पास नहीं है तो आप लॉगिन नहीं कर पाएंगे क्योकि लॉगिन के समय एक OTP आधार से जुड़े नंबर पर जाता है और इसको एप्लीकेशन में दर्ज करने के बाद ही लॉगिन कर सकते है, बिना आधार कार्ड नंबर के भी लॉगिन नहीं कर सकते है, राशन कार्ड में जितने भी मेंबर जुड़े है उनमे से किसी का भी आधार कार्ड और फ़ोन नंबर से आप लॉगिन कर सकते है और राशन कार्ड से जुडी जानकारी ले सकते है।